Advertisement

तापसी पन्नू मामले में DCP को लिखा लेटर, पूछा घटनास्थल मुंबई तो वहीं केस दर्ज कराना होगा ठीक

Share
Advertisement

इंदौर में बॉलीवुड ऐक्ट्रैस तापसी पन्नू को लेकर चार नंबर से विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और हिन्द रक्षक संस्था के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। लेकिन इस मामले में पुलिस अब घटनास्थल को लेकर ही किनारा करती नजर आ रही है। इधर विधायक के बेटे ने मामले में दो दिन का समय दिया है। पन्नू के खिलाफ केस दर्ज नही होने पर एक्शन लेने की बात कही है।

Advertisement

पुलिस का कहना है कि घटना स्थल मुंबई का होने के चलते वहीं केस दर्ज किया जा सकता है। छत्रीपुरा पुलिस ने तापसी पन्नू को लेकर अपने जोन के DCP राजेश सिंह को एक लेटर लिखा है। जिसमें उनसे तापसी पन्नू को लेकर अभिमत मांगा है। इस लेटर में यह बात भी कही गई है कि तापसी पन्नू ने रैप वाक मुंबई में जियो सेन्ट्रल गार्डन में किया था। जो 12 मार्च को हुआ था। इसके बाद पूरा मामला DCP के पाले में डाल दिया गया है।

क्या है मामला
तापसी पन्नू ने एक निजी कंपनी के फैशन शो में रैप पर कैट वॉक किया था। जिसमें तापसी ने लाल रंग की अश्लील ड्रेस पहनने के साथ मां लक्ष्मी का लॉकेट गले में डाला था। जिसे पहनकर वह रैम्प पर आई थी। यह वीडियो 24 मार्च को हिंद रक्षक संगठन के संयोजक विधायक के बेटे एकलव्य सिंह गौड की जानकारी में आया था। जिसके बाद हिंद रक्षक के लेटर पेड पर आवेदन बनाकर छत्रीपुरा पुलिस को सौंपा था। जिसमें तापसी पर केस दर्ज करने की मांग की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *