Advertisement

International Yoga Day 2023: भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री करेंगे योगा

Share
Advertisement

रेलवे के इतिहास में यह पहली बार होगा जब वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री योगा करेंगे। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को योग करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रेलवे के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। आपको बता दें कि, वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा अन्य ट्रेनों में पहले ही योगा कराया जा चुका है।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग गुरु कृष्णकांत मिश्रा भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में पैसेंजर्स को योगा करवाएंगे। सीटिंग बोगी में यात्रियों से अनुमति लेने के बाद वो उन्हें योग करना सिखाएंगे। वो लोगों को ग्रीवा संचालन, भस्त्रिका, शिखर आसन, अनुलोम विलोम, पित्र प्राणायाम और सूर्य नमस्कार जैसे योग से जोड़ने का काम करेंगे।

योग गुरु कृष्णकांत मिश्रा ने पहली बार वर्ष 2015 में इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस के यात्रियों को चलती ट्रेन में योगासन करवाया था। वो 21 जून, 2015 से देश-विदेश में आयोजित योग के कई सेमिनार संचालित कर चुके हैं। उन्होंने 2016-17 में एयरपोर्ट एवं महाकाल उज्जैन मंदिर में भी लोगों को योगासन कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *