Advertisement

MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा से लॉन्च की ‘नारी सम्मान योजना

Share
Advertisement

MP News: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में कांग्रेस ने भी बड़ा दांव चला है। कांग्रेस ने एमपी में ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च की है। कमलनाथ ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा से इस योजना की शुरुआत करवाई है। छिंदवाड़ा के परासिया में नारी सम्मान योजना की घोषणा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने 2 महिलाओं से फॉर्म भरवाकर इस योजना की शुरुआत की।

Advertisement

खास बात यह है कि इस अवसर पर सबसे पहले भाषण देने के लिए कमलनाथ की बहू सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ को आमंत्रित किया गया। प्रियानाथ ने कहा कि यह योजना नारी शक्ति के लिए एक मील का पत्थरसाबित होगी । उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में पहली बार किसी सभा को संबोधित करने की शुरुआत नारी सम्मान योजना से की है।

कमलनाथ ने कहा कि इस योजना में हर महिला को 15 सो रुपए महीना दिया जाएगा इसके अलावा गैस सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि भाजपा के पास केवल 5 महीने बचे हैं इस बीच में उन्हें जितना भ्रष्टाचार करना हो कर ले इसके बाद हमारी सरकार बनेगी और हम जनता के कल्याण के लिए और भी योजनाएं लेकर आएंगे । कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी अब सिर्फ 5 महीने बचे हैं इसके बाद प्रदेश की जनता आपको विदा करेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें