Advertisement

Madhya Pradesh: ओंकारेश्वर में सावन के दूसरे सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भीड़

Share
Advertisement

आज सावन का दूसरा सोमवार है। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सावन का दूसरे सोमवार होने के साथ ही हरियाली अमावस्या होने से नर्मदा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए ज्योतिर्लिंग मंदिर के पट सुबह साढ़े तीन बजे दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए।

Advertisement

सावन के दूसरे सोमवार को होने वाला भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का महाशृंगार अमावस्या पर भीड़ की वजह से तीसरे सोमवार को किया जाएगा। तीर्थनगरी में ओम नमः शिवाय की गूंज है। कावड़िए भी भोलेनाथ को जल अर्पित करने पहुंच रहे हैं। रविवार से सोमवार सुबह तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। भीड़ की वजह से पुलिस ने नगर में वाहनों का प्रवेश रोक दिया है।

बाबा ओंकार का आकर्षक फूलों और हल्दी से भव्य श्रृंगार किया गया है। प्रात: 5 बजे मंगला आरती के बाद भगवान ओंकार श्रृंगार दर्शन शुरू हो गए है। भगवान ओंकारेश्वर को शक्कर प्रसादी का नैवेद्य अर्पित किया गया। मां पार्वती आकर्षक श्रृंगार हुआ।

सोमवार को परंपरा के अनुसार भगवान ओंकारेश्वर और भगवान ममलेश्वर पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण और नौकाविहार करेंगे। सोमवार को अमावस्या होने से नर्मदा स्नान का महत्व अधिक होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर और मोरटक्का में नर्मदा स्नान करने पहुंचे हुए हैं।

तीर्थनगरी में सोमवार को सुबह से दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु कतार में लग कर दर्शन किए। भीड़ की वजह से भक्तों को दो से तीन घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं सुबह 9 बजे बाद से भगवान को सीधे जल-पुष्प चढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सावन माह में सप्ताह में तीन दिन VIP दर्शन भी बंद रहेंगे। शाम चार बजे मंदिर से भगवान ओंकारेश्वर पालकी में विराजमान होकर कर कोटीतीर्थ घाट पहुंचेंगे।

(खंडवा से नासिर खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *