Advertisement

आदिवासी युवक-युवती की हत्या पर कांग्रेस बोली- शिवराज जी आपने आदिवासियों का जीना मुश्किल कर दिया

Share
Advertisement

एमपी में आदिवासी युवती और युवक की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। जहां आदिवासी-पुलिस विवाद में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई है। वही बुधवार देर रात इंदौर के महू में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया।परिजन का आरोप है दबंगों ने गैंगरेप के बाद युवती की हत्या कर दी।

Advertisement

ऐसे में युवती की मौत को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पुलिसकर्मियों पर हमला किया है। भीड़ ने पुलिस चौकी पर जमकर पथराव किया जिसमें कई घायल भी हो गए है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने भी एक्शन लेना शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जल्द ही इस पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना

वही इस घटना को लेकर कांग्रेस भाजपा पर जमकर निशाना साधा रही है। हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान समाने आया है। कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा है कि- इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या एवं पुलिस फ़ायरिंग में आदिवासी युवक की हत्या ने मध्यप्रदेश में व्याप्त जंगलराज को साबित किया है। मैं इस हृदयविदारक घटना से आहत हूँ, व्यथित हूँ और दुख की इस घड़ी में पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ खड़ा हूँ।

बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है- कमलनाथ

कमलनाथ बोले- मैंने घटना की जाँच के लिये वरिष्ठ आदिवासी विधायकों का एक जाँच दल भी गठित किया है जो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में पूरे देश में अव्वल मध्यप्रदेश में घटित इस सामूहिक बलात्कार और पुलिस गोलीबारी की घटना ने आदिवासियों को भयभीत कर दिया है। अब इस बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें