Advertisement

Bhopal: ‘एक घर दो कानूनों से नहीं चल पाएगा’, पीएम मोदी का UCC पर बड़ा बयान

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

Share
Advertisement

Bhopal: प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने अपने सबोंधन में समान नागरिक सहिंता कानून (UCC) को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा एक घर दो कानूनों से नहीं चल पाएगा, ठीक उसी तरह से एक देश में दो कानून नहीं हो सकते हैं।

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, “यूनिफार्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। एक घर दो कानून से घर नहीं चल पाएगा। भारत के संविधान मे भी नागरिक के समान अधिकार की बात की गयी है। वोट बैंक की राजनीति हो रही है। पसमांदा मुस्लिम राजनीति के शिकार हो रहे हैं। कुछ लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते है और देश को तोड़ते है। बीजेपी कैडर मुस्लिम को जाकर समझाए।”

भोपाल में पीएम मोदी ने समान नागरिक सहिंता (UCC) को लेकर पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को स्पष्ट मैसेज दिया है। प्रधानमंत्री का यह बयान तब आया जब बीते दिनों ही लॉ कमीशन ने एक विज्ञप्ति जारी कर देश के नागरिकों से समान नागरिक संहिता पर उनसे लिखित सुझाव मांगे थे।

UCC क्या है?

समान नागरिक सहिंता (UCC) देश के सभी नागरिकों के लिए समान कानूनों की बात करती है। यानी, विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेना और संपत्ति के बंटवारे जैसे विषयों में सभी नागरिकों के लिए एक जैसे नियम देश में इस समय अलग-अलग धर्मों को लेकर अलग-अलग कानून हैं, इसलिए देश में बीजेपी बीते काफी सालों से यूसीसी लाने का प्रयास कर रही है, ये उसके कई चुनावी वादों में से एक बड़ा चुनावी वादा भी है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के 52 वां महाधिवेशन, सीएम बघेल ने की शिरकत   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें