Advertisement

मध्यप्रदेश: उफनती नदी में समा गई ट्रक, 12 लोगों की मौत 30 से अधिक घायल

Share
Advertisement

जून की गर्मी में बरसात जहां कई शहरों में राहत पहुंचाने का काम कर रही तो वहीं कई जगह ऐसे भी है जहां यही मॉनसून मौत का सबब बन गई है। दरअसल, मध्यप्रदेश के दतिया में भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है।  यहां एक बेकाबू आयशर ट्रक उफनती नदी में जा गिरा, जिससे ट्रक में सवार 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Advertisement

यह पूरी घटना दतिया के दुरसडा थाना के बुहारा गांव में घटित हुई है। जानकारी के मुताबिक, यह सभी लोग ट्रक में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

एसपी प्रदीप शर्मा से बातचीत में उन्होंने कहा कि, “दुरसड़ा क्षेत्र के बुहारा गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल है, ग्वालियर के बिलहेटी गांव का एक परिवार अपनी आयशर गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहा था, उनके ड्राइवर को डायवर्ट रूट की चौड़ाई समझ में नहीं आई जिसकी वजह से गाड़ी नीचे पलट गई। फंसे लोगों को बचाया गया है। परिजनों से पूछताछ जारी है।”

घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने की बात कही है।

ये भी पढ़े: Bhopal: ‘एक घर दो कानूनों से नहीं चल पाएगा’, पीएम मोदी का UCC पर बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *