Advertisement

‘गारंटी नहीं लोगों को घंटी दे दी है, जाओ बजाते रहो’, अलीगढ़ में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की आज अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध। उन्होंने कहा कि हमारे किसान जानते होंगे पूरे, देश और प्रदेश के किसान दिल्ली जाकर इस सरकार के खिलाफ खड़े हो गए। इन्होंने पुलिस लगा दी लेकिन हमारे किसानों ने परवाह नहीं की। हजारों शहीद हो गए फिर इन्होंने तीनों काले कानून वापस ले लिए।

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि यह जो गारंटी देते घूम रहे हैं, यह गारंटी इस तरह की है जैसे कोरोना में हमसे आपसे थाली बजवाई थी। यह गारंटी नहीं लोगों को घंटी दे दी है जाओ बजाते रहो। उन्होने कहा कि मैं अलीगढ़ वालों से कहूंगा एक ऐसा ताला बनाओ जिससे हम सब मिलकर बीजेपी के सभी गलत मंसूबों पर ताला लगा दें, उन्होने कहा कि यह सरकार जब से आई है हमारा किसान संकट में चला गया। अपनी परेशानी के कारण एक लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली, क्या जवाब है सरकार के पास?

पहले जैसी पक्की नौकरी देने का करेंगे काम

अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवान साथियों आपका एक तिहाई जीवन इस सरकार ने बर्बाद किया है, आपके जीवन से खिलवाड़ करने का काम कोई कर रहा है तो यह सरकार कर रही है, उनकी नियत नहीं है नौकरी देने की। मैं अपने नौजवानों से कहना चाहता हूं जो फौज की नौकरी में जाना चाहते थे और सम्मान की नौकरी करना चाहते थे, INDIA गठबंधन और समाजवादियों की सरकार बनेगी तो पहले जैसी पक्की नौकरी देने का काम करेंगे। बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए, उन्हें पढ़ाई लिखाई में आगे बढ़ाने के लिए, दुनिया से जोड़ने के लिए अगर सबसे बड़ा काम किसी ने किया था वह समाजवादियों ने लैपटॉप बांट कर किया था।

बूथ कि करनी पड़ेगी चौकीदारी

अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा सबस्टेशन बनाने और बिजली कारखाने लगाने में सबसे बड़ा योगदान समाजवादियों का है। इन्होंने केवल एक काम किया कि बिजली मंहगी कर दी। इनके दो नंबर वाले नेता ने कहा था कि फ्री बिजली देंगे बताओं फ्री बिजली मिल रही है? उन्होने कहा कि बीजेपी वालों से सावधान रहना। उनकी जो पहचान बनी है वह झूठ और लूट की बनी है, बीजेपी वालों ने भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का सबसे बड़ा गोदाम बना लिया है। उन्होने कहा कि बूथ की चौकीदारी करना क्योंकि चौकीदारी नहीं की तो ये बीजेपी वाले धोखा दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बाबा बालक नाथ के फेक अकाउंट से बदमाश कर रहे हथियारों की खरीद फरोख्त, साइबर टीम जांच में जुटी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *