Lok Sabha Election 2024: 12 गांवों ने किया चुनाव का बहिष्कार, मनाने पहुंचे भाजपा नेता

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share

Lok Sabha Election 2024: टिहरी लोकसभा सीट अंतर्गत पड़ने वाले जनजाति क्षेत्र चकराता विधानसभा के 12 गांव की सड़क व्यवस्तथा काफी बदहाल है। पिछले 30 वर्षों से दावांपुल-मिंडाल-बैरावा मोटरमार्ग का डामरीकरण न हो पाने के चलते ग्रामीण कच्ची सड़क पर सफर करने को मजबूर हैं। सड़क से दूरस्त क्षेत्र के 12 गांवों की आबादी जुड़ी है। मार्ग की खस्ता हाल से नाराज ग्रामीणों ने समय समय पर धरना प्रदर्शन, नेताओं और विभागों का घेराव भी किया लेकिन सड़क की हालत नहीं सुधर पाई।

कई बार सड़क हादसे हुए हैं, लेकिन तत्कालीन सरकारों की तरफ से मिली तो सिर्फ सांत्वना और सड़क बनाने का आश्वासन। ग्रामीणों ने पूर्व सितम्बर के माह में धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने झुनझुना थमा कर धरना प्रदर्शन तो समाप्त करवा दिया, लेकिन सड़क की हालत आज भी वैसे ही बनी हुई है‌‌।

अब सड़क से जुड़े 12 गांव के नाराज ग्रामीणों ने जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों के बीच भाजपा नेता राम शरण नौटियाल ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें समझाते हुए बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर सड़क डामरीकरण की मंजूरी मिल चुकी है। आचार संहिता खत्म होते ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। नौटियाल के समझाने पर ग्रामीणों ने चुनाव में समर्थन करने का मन बना लिया है। अब ग्रामीणों द्वारा 12 गांव की एक मीटिंग की जाएगी जिसमें चुनाव बहिष्कार को समाप्त करने की बात की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मतदान के 48 घंटे पहले से समाप्ति तक ड्राई डे घोषित, अधिसूचना जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें