Advertisement

Kushinagar: सीजीएम कोर्ट ने डीपीओ पर एफआईआर का दिया आदेश, जानें पूरा मामला

Share
Advertisement

 Kushinagar News: जनपद में आए दिन बवाल और भ्रष्टचार,शोषण को लेकर अपने सुर्खियों में रहने वाले बाल विकास पुष्टहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ( शैलेंद्र राय) के खिलाफ बीते 17  मार्च को सीजीएम कोर्ट पडरौना द्वारा कोतवाली पडरौना में एफआईआर लिखने के बाद विवेचना के लिए आदेश कर दिया है। बताते चले की खड्डा ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा कुशवाहा जो कि बीते साल 16 जुलाई 2022 को शिकायत की थी कि जिला कार्यक्रम अधिकारी के कक्ष में कार्य रूप से गई थी तो जिला कार्यक्रम अधिकारी मीरा कुशवाहा के साथ बतमीजी से पेश आए और उनके अकेलेपन का फायदा उठाकर उनके विभिन्न अंगों को छूने लगे और उन्हें कमरे पर चलने को इत्यादि कहने लगे का आरोप लगाया था, जिसमे कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद सीजीएम कोर्ट द्वारा बीते 17 मार्च को मीरा कुशवाहा बनाम डी०पी०ओ० शैलेंद्र राय के मामले में कोर्ट ने कोतवाली पडरौना को एफआईआर लिखने के बाद विवेचना करने का दिया आदेश जारी किया है।

Advertisement

कुशीनगर से शिवाकांत पांडेय की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Kushinagar के इस दांपत्य की कहानी सुनकर आप भी रह जाओगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *