एमपी में वापसी, छत्तीसगढ़-राजस्थान में भी कमल खिलेगा- केशव प्रसाद

Keshav Prasad
Keshav Prasad: मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार से वापस लौटे केशव प्रसाद मौर्य इटावा में मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने दावा किया, मध्यप्रदेश में भाजपा शानदार वापसी कर रही है। वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान हम कांग्रेस से छीनकर वहां कमल खिला रहे हैं। भाजपा पांचों राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रही है।
‘लोकसभा चुनाव-2024 में जीतेंगे यूपी की सभी सीटें’
धनतेरस को लेकर देश, प्रदेश, इटावा सहित समस्त भारतवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी है। इस बार इटावा समेत उत्तर प्रदेश की सभी सीटें जीतेंगे। बीजेपी के नाम की आंधी और मोदी के नाम की सुनामी चल रही है। उन्होंने कहा, अयोध्या में आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक थी। चुनाव प्रचार में होने के चलते मैं उस बैठक में नहीं जा पाया। अयोध्या हमारे लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। अयोध्या का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
Keshav Prasad: ‘रामलला की प्राण प्रतिष्ठा रामभक्तों के लिए खुशख़बरी’
उन्होंने कहा, वहां पर 500 साल से अधिक समय के बाद रामलला विराजेंगे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान होंगे। हर राम भक्त के लिए खुशी की ख़बर है। मुझे पूरा विश्वास है कि राम मंदिर देशवासियों के लिए राष्ट्र मंदिर साबित होगा। सैफई में डॉक्टर द्वारा किए गए घोटाले को लेकर कहा कि गंभीर घटना है। घटना का दोषी डॉक्टर जेल में है।
Keshav Prasad: ‘शायद ही कभी हुआ हो माता-बहनों का ऐसा अपमान’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा कि इंडी गठबंधन हर सदस्य जो मन में आता है वह बोलता है। माता-बहनों का ऐसा अपमान शायद हिंदुस्तान के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा। कोई विधानसभा के अंदर माता-बहनों के बारे में ऐसी अभद्र टिप्पणी करे और उसके बाद भी जो इंडी गठबंधन के साथी दल उसकी आलोचना न करें, इसके लिए न तो देश की मातृ शक्ति माफ करेगी और न इस देश पुरुष माफ करेगा। सपा सांप नाथ है कांग्रेस नागनाथ है। राम राज चल रहा है और आगे भी अच्छा चलेगा।
रिपोर्ट: चंचल दुबे, संवाददाता, इटावा, उत्तरप्रदेश
ये भी पढ़ें: Shamli: किसानों की जमीन पर सरकार की नजर है- राकेश टिकैत