Advertisement

Jamshedpur: एग्रीको ट्रांस्पोर्ट मैदान में “टाटा आईपीएल” फैन पार्क का आयोजन

Share
Advertisement

Jamshedpur: जमशेदपुर के एग्रीको ट्रांस्पोर्ट मैदान में “टाटा आईपीएल” फैन पार्क का आयोजन होने जा रहा है। इस फैन पार्क में आगामी 28 मई को मुंबई इंडियन और चेन्नई सूपर किंग के बीच होने वाले फाइनल मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जहां प्रशंसक जुड़कर मैच का आनंद ले सकते हैं। शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में इसको लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

Advertisement

इस दौरान बीसीसीआई (BCCI) की ओर से एल्विन गायकवार्ड और जेएससीए (JSCA) की ओर से मनोज कुमार और आशीष सिंह मौजूद रहे। प्रेस को संबोधित करते हुए एल्विन ने बताया कि आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक 22 राज्यों में कुल 40 फैन पार्क का आयोजन किया जा चुका है। मैच के फाइनल के लिए देश भर में कुल पांच शहरों में फैन पार्क का आजोयन किया जा रहा है।

इस फैन पार्क में 32/80 की बड़ी एलसीडी स्क्रिन पर मैच का सीधा प्रसारन किया जाएगा। इस फैन पार्क में लोगों की इंट्री फ्री होगी। जमशेदपुर में यह अब तक दो फैन पार्क का आयोजन हो चुका है यह तीसरा आजोयन है। इंट्री के लिए तीन तरह के रिस्ट बैंड बनाए गए है। जिसमें एक पुरुष के लिए एक महिला के लिए और एक बच्चों के लिए है। फैन पार्क में आने वालों को यह रिस्ट बैंड अपने कलाई में बंधना होगा।

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

एल्विन ने बताया कि फैन पार्क में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है। लोग कोई भी नुकिली चीज या अन्य कोई वस्तु अंदर नहीं ले जा सकते। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व धनबाद में फैन पार्क का आयोजन किया गया था जहां कुल 20 हजार से ज्यादा लोग जुड़े थे। इस बार यह संख्या बढ़ने वाली है।

मिलेंगे गिफ्ट वाउचर एल्विन ने बताया कि फैन पार्क में आने वालों के लिए मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है। यहां फूड जोन से लेकर गेमिंग जोन भी रहेगा। इसके अलावा ब्रेक में क्विज का भी आयोजन किया गया है। सही जवाब देने वालों को क्रिकेटर्स की साइन की गई टीशर्ट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैच का प्रसारण 7.30  बजे से होगा पर फैन पार्क में इंट्री 5.30 बजे होगी।

रिपोर्ट- बरुण कुमार

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: ईचरादी गांव में अतिक्रमणकारियों का वन विभाग की टीम हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *