Advertisement

Jalaun: किसान के घर नींव में मिले 250 चांदी के सिक्के, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

Share
Advertisement

जालौन(Jalaun) में एक मकान की नींव खोदते वक़्त किसान के घर को नींव में सिक्के मिलने के बाद खजाने की सूचना पर पूरा प्रशासनिक अमला खजाने की तलाश में जुट गया पूरा मामला जालौन के व्यासपुरा गांव का है।

Advertisement

ये है पूरा मामला

कमलेश कुशवाहा नाम के किसान अपने घर के निर्माण के लिए नींव खुदाई का कार्य करा रहे थे। तभी मजदूरों को कई सिक्के हाथ लगे और ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी। इलाकाई लोग भारी मात्रा मे खजाना होने की बात कहते नजर आये। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन खजाने की तलाश में जुट गया और पूरा इलाका उन्नाव के डोंडियाखेडा की तरह छावनी में तब्दील हो गया।

आपको बता दें कि देर रात तक जिला प्रशासन को 250 पुराने चांदी के सिक्के और 4 चांदी के कड़े बरामद हुए है। खुदाई के काम को रोक दिया गया है और पुलिस फोर्स को वहां तैनात कर दिया गया है। सुबह रेवेन्यू टीम के आने के बाद 111 बजे दोबारा खजाने की तलाश में खुदाई का कार्य शुरू कराया जाएगा।

जालौन से अंकुर श्रीवास्तव की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: युवती ने दोस्ती से किया इनकार तो युवक ने पिता को मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *