Advertisement

बिहारः फिल्म डायरेक्टर और राइटर इकबाल दुर्रानी पहुंचे बांका

Iqbal Durrani

Iqbal Durrani

Share
Advertisement

Iqbal Durrani: हिंदी फिल्म जगत के मशहूर फिल्म डायरेक्टर और राइटर, मंदार के माटी के लाल इकबाल दुर्रानी बांका जिला पहुंचे। यहां मंगलवार को प्लस हाई स्कूल मैदान पंजवारा में हुए सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। शुरुआत प्लस टू हाई स्कूल पंजवारा एवं सरस्वती शिशु मंदिर पंजवारा की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर की।

Advertisement

Iqbal Durrani: बलुआतरी से मुंबई पहुंचने की कहानी बताई

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रासमोहन ठाकुर ने सामवेद का उर्दू अनुवाद करने का कार्य करने वाले इकबाल दुर्रानी के लिए सरकार से पद्म पुरस्कार देने की मांग की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इकबाल दुर्रानी ने मंदार के छोटे से गांव बलुआतरी से मायानगरी मुंबई तक के सफर की कहानी बताई।

Iqbal Durrani: युवाओं से बोले, जूनून के साथ काम करो

उन्होंने युवाओं को बड़ा सपना देखने एवं उसको पूरा करने के लिए जुनून के साथ कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रचित सामवेद का उर्दू रूपांतरण जल्द ही बाजार में पुस्तक के रूप में उपलब्ध होगा। सभी धर्म का उद्देश्य मानवता का कल्याण करना है। वही उनके द्वारा लिखे गए फिल्मों के डायलॉग को सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं। मौके पर मुन्ना चौबे, प्रेमशंकर मांझी,प्रवीण शर्मा,अमित यादव,सुभाष भगत ,चिक्कू भगत,सौरभ भगत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन अशोक सिंह ने किया।

मौजूद लोगों ने किया स्वागत

इस मौके पर उपस्थित सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह, पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव, लौढिया खुर्द मुखिया प्रतिनिधि धनंजय मांझी, पंचायत समिति सदस्य अनिल पासवान, सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य ने दुर्रानी का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर किया।

रिपोर्टः दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहारः अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें युवा- मुकेश सहनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *