कहीं अमान्य तो नहीं हो गया आपका PAN कार्ड, ऐसे करें पता

Share

नागरिकों के पास आधार को पैन कार्ड(PAN Card) से लिंक करने के लिए 31 मार्च 2023 का समय है। इस तारीख तक पेनल्टी देकर इन्हें लिंक कर सकते हैं। इसके बाद आधार से पैन लिंक नहीं होगा और आपका पैन अमान्य हो जाएगा। पैन इनवैलिड होने के कारण आयकरदाता आईटीआर नहीं भर पाएंगे। केवल इतना ही नहीं इसके कारण पैन कार्ड संबंधी आपके अन्य काम भी रुक जाएंगे। मसलन, बैंक में 50,000 रुपये से अधिक रकम जमा करने के लिए पैन की जरूरत होती है, लेकिन अमान्य पैन के साथ ये काम नहीं हो पाएगा। फिलहाल 1000 रुपये के साथ आधार को पैन से लिंक कर सकते हैं।

31 तारीख के बाद आपका पैन वैलिड है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जा सकते हैं ।आप यहां अभी भी यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड पैन से लिंक है या नहीं। हम आपको इन दोनों ही जानकारियों को प्राप्त करने का एक-एक स्टेप बता रहे हैं ताकि आपको इनकम टैक्स वेबसाइट पर यह काम पूरा करने में ज्यादा परेशानी न हो। पहले बात कि 31 तारीख के बाद वैलिडिटी कैसे चेक की जाए।

ये भी पढ़ें : Pan Card Apply: पैन कार्ड खोने पर इन स्टेप्स को फॉलो करें

अन्य खबरें