Advertisement

हिजाब प्रकरणः सुप्रीम कोर्ट ने दखल से किया इनकार, कहा- उचित समय पर करेंगे हस्तक्षेप

हिजाब प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट
Share
Advertisement

कर्नाटक में हिजाब पर शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे देश के अन्य राज्यों में भी पहुंच चुका है। अलीगढ़ से लेकर मालेगांव तक महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर अंतरिम रोक के हाईकोर्ट के आदेश पर कोई भी हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है।

Advertisement

चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश अभी आया भी नहीं है। इस मसले को इतने बड़े पैमाने पर उठाने की जरूरत नहीं है। स्थानीय मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने कहा कि क्या हो रहा है, हम सब जानते हैं, उचित समय पर हम हस्तक्षेप करेंगे।

बेंगलुरु के मोहम्मद आरिफ के अलावा कर्नाटक के मस्ज़िद, मदरसों के संगठन ने भी याचिका दायर की है। याचिका में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को मुस्लिम लड़कियों के साथ भेदभाव बताया गया है और आदेश पर तत्काल रोक की मांग की गई है।

बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने 10 फरवरी को कहा था कि अगली सुनवाई तक स्कूल में धार्मिक ड्रेस पहनकर नहीं आएं। हाईकोर्ट इस मसले पर 14 फरवरी को सुनवाई करने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें