Advertisement

अब होगा चीनी सेना से मुकाबला, भारतीय सेना में शामिल हुई अत्याधुनिक हथियार और बख्तरबंद गाड़ियां

अत्याधुनिक हथियार और बख्तरबंद गाड़ियां
Share
Advertisement

बीते कुछ सालों से रूक-रूककर भारत और चीन के बीच सीमा पर टकराव होता रहा है। इस तनाव के बीच भारतीय सेना को और अधिक सक्षम और आधुनिक हथियार मिल गया है। चीन के साथ सीमा पर तैनात अपने सैनिकों की क्षमताओं को बढ़ाते हुए भारतीय सेना ने उत्तरी सिक्किम क्षेत्र में तैनात सैनिकों को नवीनतम असाल्ट राइफलें (assault rifles) दी हैं।

Advertisement

सेना को विषम परिस्थियों में त्वरित कार्रवाई के लिए आल टेरेन व्हीकल, ATV (सभी क्षेत्रों में चल सकने वाली बख्तरबंद गाड़ियां) भी दी गई हैं। सेना का कहना है कि सिक्किम बार्डर पर हालिया समय में चीनी सैनिकों ने हरकतें बढ़ाई हैं। इसी को लेकर भारतीय सेना का उद्देश्य अपनी क्षमता बढ़ाना और सैनिकों को सक्षम बनाना है।

भारतीय सेना ने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए एटीवी और 7.62 मिमी सिग सायर शामिल किए गए हैं। भारतीय सेना ने पिछले कुछ वर्षों में अत्याधुनिक हथियार प्लेटफार्म और आधुनिक उपकरण शामिल किए हैं।

बता दें कि भारत और चीन के बीच मई 2020 से ही सैन्य तनाव चल रहा है। इस मामले में अभी तक 14वें दौर की सैन्य वार्ता भी हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। पिछले महीने दोनों पक्षों की ओर से जारी संयुक्‍त बयान में कहा गया कि दोनों देश पिछले परिणामों को और मजबूत करेंगे।

संयुक्त बयान के अनुसार 14वें दौर की इस वार्ता में कोई खास सफलता नहीं मिली है। हालांकि, दोनों पक्ष संपर्क बनाए रखने और शेष मुद्दों के पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *