Advertisement

Haryana Politics: क्या बीजेपी और जेजेपी अलग हो रही है?, प्रदेश में सियासी अटकले तेज

Share
Advertisement

Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता संभाल रही राजनीतिक पार्टियों के बीच दरार की ख़बरें आ रही है। भाजपा और जेजेपी का गठबंधन टूटने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पिछले दिनों भी इस गठबंधन के टूटने को लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब के बीच वार-पलटवार देखने को मिली थी। इसकी शुरुआत तब हुई जब बिप्लब देब ने उचाना से बीजेपी की प्रेमलता को अगला विधायक बताया। बता दें, वर्तमान में इस सीट से दुष्यंत चौटाला अभी मौजूदा विधायक हैं। विप्लब देब के बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

Advertisement

Haryana Politics: 15-20 दिनों के अंदर गठबंधन टूटने का दावा

इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि प्रदेश में 15-20 दिनों के अंदर जेजेपी-बीजेपी के बीच गठबंधन टूट जाएगा। बीरेंद्र सिंह ने ये दावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से 2 दिन पहले हुई बैठक के बाद किया है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर की रैली के बाद उनकी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से बातचीत हुई है। उनकी तरफ से कहा गया है बीजेपी के सभी नेता गठबंधन के पक्ष में नहीं है। अब इस बयान को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी साथ मिल गया है।

ये भी पढ़ें- Haryana News: देश के जवानों के प्रति इतनी असंवेदनशीलता और निर्लजता क्‍यों?- किरण चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *