Advertisement

हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में अवैध कसीनो कराया बंद, पैसे गिनने की मशीन हुई बरामद

Share
Advertisement

हरियाणा के गुरुग्राम में एक अवैध कैसीनो को पुलिस ने पकड़ा है। कार्रवाई में पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अधिकतम 2.10 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है। रविवार को पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सकतपुर गांव रोड के पास एक कैसीनो चल रहा है। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकेन ने कहा, ‘मौके पर छापा मारने पर हमें फार्महाउस में अवैध जुआ चलता मिला।’

Advertisement

कॉन्स्टेबल चला रहा था अवैध कसीनो

पुलिस ने कहा कि तीन मालिकों (कृष्ण कुमार, सुरेंद्र और मनीष) सहित 43 लोगों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है। PEO सुभाष बोकेन ने बताया कि महंगी शराब की 30 बोतलें, 33 बीयर की बोतलें, एक पैसे गिनने की मशीन, कैसीनो टेबल, 2511 टोकन और ताश के 12 पैकेट पकड़े गए हैं। आपको बता दें कि गुरुग्राम में पहले भी एक अवैध कसीनो का मुकदमा चलाया गया था। 2017 में, साउथ सिटी वन के ब्लॉक के 158 नंबर मकान में अवैध कसीनो को पुलिस ने पकड़ा। इस दौरान चार महिलाओं सहित पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही पुलिस ने 210 टोकन, तीन लैपटॉप और नोट गिनने की मशीन बरामद की। जांच के दौरान एक महत्वपूर्ण खुलासा हुआ कि गुरुग्राम पुलिस का एक भगौड़ा कॉन्स्टेबल इस कसीनो को चला रहा था। उस कॉन्स्टेबल पर फर्जी एनकाउंटर करने के आरोप में मुंबई में हत्या का मुकदमा चल रहा था। कॉन्स्टेबल ने इस बिल्डिंग में एक कसीनो किराए पर देना शुरू किया। पुलिस ने अवैध कसीनो में छापेमारी करते हुए चार जिंदा कारतूस और एक पिस्टल भी बरामद किए। आरोपी कॉन्स्टेबल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें – Haryana: महिला पहलवान की वीडियो में अश्लील फोटो लगाकर किया एडिट, Video Viral

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *