Advertisement

Haryana Budget 2024: CM मनोहर लाल ने पेश किया अंतिम बजट, 5 लाख से ज्यादा किसानों के कर्ज पर ब्याज-पेनल्टी माफ

Share
Advertisement

Haryana Budget: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार 23 फरवरी को अंतिम बजट पेश किया. सीएम ने बजट को लेकर सभी सांसदों और विधायकों से सुझाव भी मांगे थे.

Advertisement

1.11 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं- सीएम

बजट पेश करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 45 लाख से अधिक परिवार आयुष्मान भारत के लाभार्थी, 1 करोड़ 11 लाख आयुष्मान भारत कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं. वर्ष 2022-23 में 2 लाख 67 हजार लाभार्थियों को 385 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी गई थी. वर्ष 2023-24 में अब तक 5 लाख 21 हजार से अधिक व्यक्तियों को 765 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है.

रूफटॉप सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे

सीएम ने कहा कि सूर्योदय योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्ग लोगों के घरों की छतों पर रूफटॉप सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा 2 किलोवॉट के पैनल के लिए 60 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. साथ ही 1 लाख गरीब परिवार जिनकी मासिक बिजली खपत 200 यूनिट है और जिन लोगों का सालाना आय 1 लाख 80 हजार लाख तक है उन्हें 50 हजार रुपए तक की अतिरिक्त सहायता योजना शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है.

ये भी पढ़ें-Sandeshkhali केस में शाहजहां शेख पर ED ने किया केस दर्ज

1000 हर हित स्टोर खुलेंगे

सीएम ने बताया कि हरियाणा कृषि उद्योग निगम द्वारा हर-हित स्टोर नामक खुदरा दुकानों के रूप में एक अनूठी पहल की गई है. पूरे हरियाणा में हर-हित स्टोर्स के माध्यम से कुल लगभग 435 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. वर्ष 2024-25 में अतिरिक्त 1000 हर-हित स्टोर खोलने का प्रस्ताव किया गया है।

वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में संशोधन का प्रस्ताव

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि साल 2013-14 में सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के लिए 1753 करोड़ रुपए खर्च किए गए. वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़ाकर 10,97 करोड़ रुपए प्रक्षेपित है, जो कुल बजट संपूर्ण व्यय का 5.78% है. इसके अलावा पेंशनभोगियों लिए वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें