Advertisement

तानों से तंग आकर दंपती ने लगा दी घग्गर नदी में छलांग, परिजनों का आरोप नशा करते हैं

Share
Advertisement

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव मिराना में परिजनों से झगड़े और ग्रामीणों की टिप्पणियों से तंग आकर दंपती ने शनिवार दोपहर बाद गांव के पास से गुजर रही घग्गर नदी में छलांग लगा दी। मगर, थोड़ी दूरी पर गांव बलियाला में घग्गर नदी के पास खेतों में पानी में बहकर आए दंपती को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया। बाद में उन्हें रतिया के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार बलियाला के कई ग्रामीण नदी के पास खेतों में खड़े थे। इस दौरान उन्हें पानी में युवक व युवती डूबते दिखाई पड़े। बाद में दोनों को बाहर निकाला और सूचना सरपंच प्रवीन कंबोज को दी। दोनों की सांसें चल रही थी। बाद में उन्हें रतिया के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। उक्त पति-पत्नी की पहचान गांव मिराना निवासी गुरसेवक व जसप्रीत कौर के रूप में हुई है।



मिराना के सरपंच रामप्रकाश ने बताया कि दोनों नशे का सेवन करते हैं। उक्त युवक ने शनिवार को ही पड़ोसी से झगड़ा कर लिया था। दोनों ने डूबने का नाटक किया होगा। परसों रात्रि भी उक्त युवक ने डूबने का ड्रामा कर गांव में अफवाह फैलाई थी और प्रशासन देर रात तक उक्त युवक को ढूंढने में लगा रहा। मगर, गुरसेवक अपने परिचित के घर सोया मिला था।

वहीं, अस्पताल में मीडिया से बातचीत में गुरसेवक व उसकी पत्नी जसप्रीत कौर ने बताया कि उनकी दो माह पहले लव मैरिज हुई है। इसके बाद से उसके परिजन नाराज चल रहे हैं। कुछ दिन पहले उसने अपनी पत्नी को मोबाइल दिलाया था, जो उसके परिजनों ने छीन लिया था। उसने तब भी छलांग लगाई और सफेदे में फंसकर बच गया था। शुक्रवार को भी परिजनों से लड़ाई हुई और ग्रामीण भी उस पर बेवजह टीका टिप्पणी कर रहे हैं। इसको लेकर शनिवार को वह सरपंच को जानकारी देने गए तो किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी, जिससे परेशान होकर पति-पत्नी ने नदी में छलांग लगा दी।

परिजन भी बोले, नशे के हैं आदी

वहीं, अस्पताल में मौजूद गुरसेवक के भाई बूटा सिंह और उसकी पत्नी ने बताया कि उक्त दोनों नशे के आदी हैं और उन्हें रोजाना परेशान किया जाता है। पूरा गांव भी उनसे परेशान हैं। बेवजह झूठे आरोप गांववालों पर लगा रहे हैं। एक दिन पहले भी गुरसेवक ने घग्गर में डूबने का नाटक किया था। अब भी दोनों डूबने की नौटंकी कर रहे थे।
 

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। दोनों पति-पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं। उनके बयान लेकर जो भी कार्रवाई बनेगी, वह की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: मिहिर भोज पर राजपूत व गुर्जर समाज में जारी है झड़प, भाजपा के कई सदस्यों ने छोड़ी पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *