मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा एक्शन, स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए पैसे मांगने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

हरियाणा सरकार प्रदेश की जनता के लिए कई अहम फैसले दिन-प्रतिदिन लेती रहती है। वहीं सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई योजनाओं का कुछ कर्मचारी गलत तरीके से प्रयोग कर सरकार के कामों की बदनामी कर रहे है। बता दें 5 लाख तक मुफ्त इलाज वाले चिरायु कार्ड बनाने के लिए लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। ऐसी कई शिकायते मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंच रही हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी जताई है और अधिकारियों से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं इसके साथ ही राज्य भर में गांव स्तर पर लोगों की मदद के लिए कॉल सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला
सीएम ने कहा है कि चिरायु योजना का रजिस्ट्रेशन करने व स्वास्थ्य कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। ऐसे में कई शिकायते मिल रही थी की इन कार्ड को बनवाने के लिए पैसों की मांग की जा रही है। इस बात को खुद सरकार द्वारा साफ किया गया कि इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वहीं इस स्कीम से हरियाणा के करीब 25 लाख से अधिक परिवारों को मुफ्त इलाज मिलेगा। हरियाणा के अंत्योदय परिवारों के एक करोड़ 60 लाख से अधिक व्यक्तियों का स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा।