Advertisement

Haryana: दो दिवसीय अर्बन Development Conclave का समापन, कार्यक्रम में पहुंचे CM Manohar Lal

Share
Advertisement

गुरुग्राम में दो दिवसीय अर्बन Development Conclave का आयोजन किया गया. जिसमें समापन कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने शिरकत की. बता दे कि इस Conclave में शहरी विकास में आ रही चुनौतियों और समस्याओं पर मंथन किया गया. जिसमें रियल इस्टेट Developers और RWA प्रतिनिधियों ने खुलकर अपने विचार रखे.  

Advertisement

सीएम ने रखे विचार

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से 15 रेरा अथॉरिटियों के चेयरमैन भी शामिल हुए. सम्मेलन में आई संस्तुतियां सीएम के सामने रखी गई. जिस पर सीएम ने अपने विचार रखे और कहा कि प्रदेश में शहरी विकास को गति मिलेगी.

स्ट्रीम लाइन का खाका तैयार

इसके अलावा नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के ACS देवेंद्र सिंह ने सम्मेलन में हुए मंथन की रिपोर्ट को रखा है. वहीं,  रेरा गुरुग्राम के चेयरमैन डॉक्टर के. के. खंडेलवाल ने भी विचार रखे है. जिसके बाद  TCP विभाग को स्ट्रीम लाइन करने का खाका तैयार हुआ है. इस कार्यक्रम को TCP विभाग, रेरा गुरुग्राम और रेरा पंचकुला ने आयोजित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें