Advertisement

Russia का बड़ा ऐलान, Ukraine पर हर दिशा से करेंगे हमला, बातचीत से नहीं निकला हल

putin
Share
Advertisement

Russia Ukraine War Live: रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब और तेज होने वाली है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा कर दिया है कि अब यूक्रेन पर हर दिशा से हमला किया जाएगा. उनके मुताबिक रूस ने बातचीत का जो प्रस्ताव दिया था, उसे यूक्रेन ने स्वीकार नहीं किया है, ऐसे में अब बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी. यूक्रेन पर अब हर दिशा से हमला किया जाएगा. यूक्रेन हमारी बात मानने को तैयार नहीं है.

Advertisement

आक्रमण तेज करेगा रूस- रक्षा मंत्रालय

रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सेना को आदेश दिया गया है कि वो अपना आक्रमण और तेज करे और अब हर दिशा से हमाल करे. कीव ने Belarus में होने वाली बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि कल रूस ने यूक्रेन को बातचीत का एक प्रस्ताव दिया था. उस प्रस्ताव में कहा गया था कि Belarus में रूस का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. लेकिन अब रूसी रक्षा मंत्रालय दावा कर रहा है कि उस प्रस्ताव को यूक्रेन ने ठुकराया है. जिसके बाद रूस अब बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है.

Ukraine ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

हालांकि, इस एक्शन पर Ukraine ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन खतरे की घंटी बज चुकी है. जो रूसी सैनिक यूक्रेन की धरती पर कहर बरपा रहे हैं, अब वो और तेजी से और खतरनाक अंदाज में आक्रमण करने वाले हैं. ऊपर से फरमान मिल चुका है, ऐसे में रविवार का दिन और ज्यादा भयावह हो सकता है. आज ही रूसी सेना की तरफ से जबरदस्त बमबारी की गई थी, दो से तीन भीषण ब्लास्ट हुए थे, अब इस ऐलान के बाद स्थिति बद से बदतर की ओर जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें