Advertisement

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी ASI सर्वे पर Courtके फैसले से पहले मुस्लिम पक्ष का बड़ा बयान, ‘हमारे सब्र की परीक्षा…’

Gyanvapi Case latest updates in hindi

Gyanvapi Case latest updates in hindi

Share
Advertisement

Gyanvapi Case: आज का बेहद ही अहम दिन है। बता दें, कि आज ज्ञानवापी परिसर मामले से जुड़े ASI सर्वे को लेकर जिला न्यायालय अहम फैसला सुना सकती हैं। गौरतलब है कि 92 दिनों तक चले आर्कियोलॉजिकल सर्वे Gyanvapi Case आफ इंडिया के सर्वे की रिपोर्ट को जिला न्यायालय में सबमिट किया जा चुका है।

Advertisement

ज्ञानवापी ASI सर्वे को सार्वजनिक करने को विवाद

दरअसल, आज ज्ञानवापी ASI रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के मामले में जिला न्यायालय (Varanasi Court) द्वारा सुनवाई बेहद अहम है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बात दें, इस सुनवाई से ठीक पहले अंजुमन इंतजामियां मसाजिद (Anjuman Arrangements Masjid Committee) के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में अपना पक्ष रखा।

‘न्यायालय के हर निर्णय पर है भरोसा’

उन्होंने कहा कि, हमें न्यायालय के हर निर्णय पर भरोसा है। वहीं रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर हिंदू पक्ष का कहना है कि इसमें एक वर्ग की भावनाएं जुड़ी हैं तो उन्हें यह भी ध्यान होना चाहिए की ज्ञानवापी मामले से एक और पक्ष भी है जिसकी आस्था भी इससे जुड़ी हुई है और वह नहीं चाहता है कि यह रिपोर्ट सार्वजनिक हो।

‘स्ट्रक्चर से छेड़छाड़ करना ही संविधान के खिलाफ’

मोहम्मद यासीन आगे एएसाई द्वारा सर्वे हुआ जबकि 1991 के वरशिप ऑफ़ एक्ट के अनुसार किसी भी ऐसे स्ट्रक्चर से छेड़छाड़ करना ही संविधान के खिलाफ है। और हम हमेशा न्यायालय पर भरोसा करते रहें और आगे भी करते रहेंगे।

अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के बाद काशी और मथुरा मामले में आ रही प्रतिक्रियाओं को लेकर मोहम्मद यासीन ने कहा कि, ‘कुछ लोगों की भूख लगातार बढ़ती जा रही है। वह शांत होने का नाम नहीं ले रही है। और ऐसी बयानबाजी यह साबित करता है। कि निश्चित ही कहना होगा कि हमारे सब्र की परीक्षा ली जा रही है। ऐसी बातें हमारे भावनाओं को रौंदने जैसी हैं.’

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/horoscope/aaj-ka-rashifal-daily-horoscope-24-january-2024-news-in-hindi/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *