Advertisement

गुजरात सरकार दिखी एक्शन मोड में, सीएम ने किया दो मंत्रियों को पदमुक्त

Share
Advertisement

यूपी और दिल्ली के बाद गुजरात की राजनीति में फेरबदल की राजनीति शुरू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अचानक हुए घटनाक्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी को राजस्व विभाग से और पूर्णेश मोदी को सड़क एवं इमारत विभाग से हटा दिय है । सूत्रों ने हवाले से ये जानकारी हमें प्राप्त हुई है। गौरतलब है कि राज्य में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैँ। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने शनिवार रात बताया कि फिलहाल दोनों विभागों का अतिरिक्त कार्यभार मुख्यमंत्री खुद अपने हांथों में लेंगें।

Advertisement

ये भी पढ़ें:लुक आउट नोटिस पर मनीष सिसोदिया का पारा पहुंचा सातवें आसमान पर, मोदी को बेरोजगारी पर घेरा

मुख्यमंत्री ने कहीं बड़ी बातें

 उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री हर्ष सिंघवी को राजस्व विभाग के राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और उद्योग तथा वन और पर्यावरण विभाग में राज्य मंत्री जगदीश पांचाल को सड़क और इमारत विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है। त्रिवेदी के पास अब आपदा प्रबंधन, कानून और न्याय, विधायी और संसदीय कार्य विभाग है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *