Advertisement

पशुपति पारस बोले, हाजीपुर की जनता को मां का दर्जा देते थे रामविलास

Foundation Day

Foundation Day

Share
Advertisement

Foundation Day: हाजीपुर में लोक जनशक्ति पार्टी का 24वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेवा के संस्थापक पदम भूषण रामविलास पासवान की कर्मभूमि हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में यह आयोजन हुआ। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि हाजीपुर की जनता को पद्म भूषण रामविलास पासवान मां का दर्जा देते रहे, क्योंकि इसी हाजीपुर की महान जनता ने उन्हें दो बार सर्वाधिक मतों से चुनाव जिताकर आर्शीवाद देने का काम किया था। जो इतिहास के पन्ने में दर्ज है।

Advertisement

Foundation Day: ‘विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर राज्य सरकार उदासीन’

उन्होंने कहा, मैं इस ऐतिहासिक धरती हाजीपुर की महान जनता के चरणों में प्रणाम करता हूं। आपने ही मुझे भी चुनाव जिताकर रामविलास पासवान के अधूरे सपनों को पूरा करने का अवसर दिया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे गरीबों की आवाज बनकर हाजीपुर से लेकर पूरे देश में काम करने का अवसर दिया है। हाजीपुर में विश्वविद्यालय का निर्माण करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य में बिहार सरकार रवैया उदासीन है।

देश की गरीब महिलाओं के लिए पीएम ने चलाई उज्ज्वला योजना

वह बोले, प्रधानमंत्री “वन नेशन वन कार्ड” के माध्यम से भारत के 80 करोड़ से अधिक गरीब लोगों को अनाज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने देश की गरीब महिलाओं एवं परिवार की चिंता करते हुए उज्जवला योजना के माध्यम से करोड़ों परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध कराई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 122 लाख परिवारों को अबतक सुविधा दी गई है।

Foundation Day: ‘जी-20 से बढ़ा देश का मान’

पशुपति पारस ने कहा, जी -20 की अध्यक्षता करने का अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिला जिसके कारण देश का मान-सम्मान बढ़ा। हमारे मंत्रालय केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में वर्ल्ड फूड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया जबकि समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा किया गया था।

रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली, बिहार

ये भी पढ़ें: 13 माह पूर्व एफआईआर फिर भी नहीं आरोपी आईपीएस की जानकारी- विजय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *