Advertisement

फतेह बहादुर सिंह, बयान रुके न विरोध, अब गांव में आने पर रोक

Fateh Bahadur Ban in Village

Fateh Bahadur Ban in Village

Share
Advertisement

Fateh Bahadur Ban in Village:  मां दुर्गा और महिषासुर के बारे में विवादित बयान और उसके बाद हिंदुओं को टारगेट करता हुआ एक ओर बयान। आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंह अपने इन बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। वहीं एक ओर जहां उनकी बयानबाजी जारी है तो वहीं दूसरी ओर उनके विरोध में भी लोग मुखर हैं। आलम यह रोहतास जिले के एक गांव में पोस्टर लगाया गया। इस पोस्टर पर लिखा गया कि फतेह बहादुर सिहं का गांव में प्रवेश वर्जित है। वजह उनके हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयानबाजी बताई गई।

Advertisement

Fateh Bahadur Ban in Village: गांव के मुख्य द्वार पर टांगा पोस्टर

विजयादशमी के दिन राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा पर अमर्यादित बयान दिया। मामले में सियासत गर्मा गई। अभी बयानबाजी की ये आग ठंडी न हुई थी फिर से फतेहबहादुर ने हिंदुओं को लेकर एक ओर बयान दे दिया। इस पर जिले की डिहरी विधानसभा के दुर्गापुर गांव में ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर पोस्टर टांग दिया। इसमें बताया कि राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह का प्रवेश वर्जित कर दिया है।

Fateh Bahadur Ban in Village: ‘बड़ी उम्मीदों से जिताया था, अब आहत हैं’

हालांकि पोस्टर के संदर्भ में जब स्थानीय ग्रामीणों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि फतेह बहादुर को बड़े ही उम्मीदों से जीता कर विधानसभा भेजा गया था। लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमारी भगवती मां दुर्गा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है। उससे हम काफी आहत हैं।

Fateh Bahadur Ban in Village: ‘यह आरजेडी का आधिकारिक बयान’

गांव के युवाओं में काफी आक्रोश है। हम सभी ने निर्णय लिया है कि हमें ऐसा विधायक नहीं चाहिए जो हमारी भावनाओं को आहत करे। वहीं स्थानीय सुमित दुबे ने कहा कि जिस तरह से राजद विधायक ने मां दुर्गा के खिलाफ बयान दिया है यह कहीं न कहीं राजद का आधिकारिक बयान है, क्योंकि अब तक बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा स्थानीय विधायक के बयानों की निंदा नहीं की गई है, न कोई कार्रवाई। ग्रामीण अमन दुबे बताते हैं कि स्थानीय विधायक द्वारा जिस तरह से सनातन धर्म के खिलाफ बोला गया है, उसे किसी भी कीमत पर युवा बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है।

रिपोर्ट: दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार

ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद को रंगनाथाचार्य की फटकार, ‘हिंदुओं को बेचकर चला रहे सरकार’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *