Advertisement

Exit Poll के दावे BJP के लिए धमाकेदार, अखिलेश-जयंत बोले 10 मार्च को नतीजों से होगा पलटवार

JAYANT WITH AKHILESH

अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी (फ़ाइल फ़ोटो)/ ANI

Share
Advertisement

यूपी समेत तमाम चुनावी राज्यों में चुनाव खत्म हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में भी सोमवार को विधानसभा चुनावों में विराम लग गया, जिसके बाद से ही कई न्यूज एजेंसियों ने Exit Poll जारी कर दिए। ज्यादातर एग्जिट पोल (Exit Poll) बीजेपी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे में सपा अध्यक्ष और RLD प्रमुख ने एग्जिट पोल गलत बताते हुए राज्य में सपा-गठबंधन की जीत का दावा किया है।

Advertisement

चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल से अलग- जयंत

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “चुनाव के नतीजे एग्ज़िट पोल से अलग होंगे। गठबंधन सरकार बनेगी।”

उन्होंने कहा, “यूपी में डर का माहौल है, जिसकी वजह से मतदाता उनकी पसंद के बारे में ख़ुलकर नहीं बता पाते हैं। अगर किसी ने हमारे (सपा-आरएलडी) लिए वोट किया है, तो भी डर के मारे ये कह सकते हैं कि उन्होंने बीजेपी को वोट दिया।”

जिसे जो दिखाना है दिखाए, बहुमत सपा के पास- अखिलेश

इससे पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी को भारी बहुमत जिताने वाले एग्जिट पोल खारिज करते हुए सपा को 300 से ज्यादा सीट मिलने का दावा किया था। उन्होंने कहा, “उन्हें जो दिखाना है दिखाने दीजिए। हम बहुमत ला रहे हैं।”

उन्होंने कहा था, “बीजेपी का राज्य से सफाया होगा। सपा गठबंधन 10 मार्च को बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उसे 300 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें