UP Exit Poll: यूपी में बनती दिख रही बीजेपी सरकार, पंजाब में आप को बढ़त, जानिए जनता का मूड

UP Exit Poll: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनती दिखाई दे रही है। तमाम एग्जिट पोल (UP Election Exit Poll 2022) में बीजेपी को 225 से 326 के बीच सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।
अन्य पार्टियों की बात करें तो दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी रह सकती है। बसपा और कांग्रेस का हाल बेहाल है। एग्जिट पोल में बसपा और कांग्रेस को महज 1-5 के बीच सीटें मिलती दिख रही हैं।
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 288 से 326 सीटें मिलती दिख रही हैं। सपा गठबंधन को 76 से 101 के बीच सीटें मिल सकती है।
न्यूज 24 और टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 294, सपा गठबंधन को 105, बीएसपी को 2, कांग्रेस को एक और अन्य को एक सीटें मिलती दिख रही है।
क्या कहता है सातों चरण का एग्जिट पोल
पहले चरण में 58 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 49 सीट, सपा गठबंधन को 8, बीएसपी को 1 और कांग्रेस को 0 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। दूसरे चरण में 55 सीटों में से 32 बीजेपी गठबंधन को, 22 सपा गठबंधन को, 1 बीएसपी को और 0 सीट कांग्रेस को मिलने की उम्मीद है।
तीसरे चरण की बात करें तो 59 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 48 सीट, सपा गठबंधन को 11 सीट मिलने का अनुमान है। चौथे चरण में बीजेपी गठबंधन को 59 में से 55 सीट, सपा गठबंधन को 3 सीट, बीएसपी को 1 और कांग्रेस को कोई भी सीट नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया है।
पांचवे चरण में 61 सीटों के लिए मतदान हुआ था। इस चरण में बीजेपी गठबंधन को 44 सीट, सपा गठबंधन को 14 सीट, बीएसपी को 0 और कांग्रेस को एक सीट तथा अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
छठे चरण की 57 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 43 सीट, सपा गठबंधन को 10 सीट, बीएसपी को 3, कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है। सातवें और अंतिम चरण में 54 सीटों पर हुए मतदान में से बीजेपी गठबंधन को 36 सीट, सपा गठबंधन को 18 सीट, बीएसपी और कांग्रेस को जीरो सीट मिल सकती है।
यह भी पढ़ें-
Exit Poll 2022: पंजाब में AAP निकल रही आगे, जानिए यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर का Exit Poll
UP Exit Poll 2022: प्रचंड बहुमत के साथ यूपी में फिर आ रहा है योगीराज!