Advertisement

BJP में जो चला जाएगा, वो ईनाम पाएगा वरना उसके घर पर ईडी नाम का मेहमान आएगा – राघव चड्ढा

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की 3 दिन की ईडी हिरासत बढ़ा दी गई है। बता दें कि कथित शराब नीति घोटाले के मामले में बुधवार (4 अक्टूबर) को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। उसके अगले दिन राउज एवेन्यू कोर्ट ने पांच दिन के लिए जांच एजेंसी की रिमांड में भेज दिया गया था।

Advertisement

वहीं, आज उनकी रिमांड के पांच दिन पूरे होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां प्रवर्तन निदेशालय ने जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए पांच दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। वहीं, कोर्ट की तरफ से तीन दिन की रिमांड बढ़ा दी गई। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है।

9 वर्षों में ईडी ने 3100 जगहों पर रेड की

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा शासित राज्यों में एजेंसियां साइलेंट हैं और गैर भाजपा शासित राज्यों में एजेंसियां वायलेंट हैं। 2004 से 2014 से बीच जब यूपीए की सरकार थी तो इन 10 सालों में ईडी ने केवल 112 जगह रेड की थी लेकिन 2014 से 2023 तक 9 वर्षों में ईडी ने 3100 जगहों पर रेड की।

95 फीसदी मामले विपक्ष के नेताओं के खिलाफ

CBI-ED ने पिछले नौ सालों में जितने नेताओं के खिलाफ मुकदमें किए हैं, उनमें से 95 फीसदी मामले विपक्ष के नेताओं के खिलाफ हैं। यह दिखाता है कि बदले और कोई व्यक्ति भाजपा के खिलाफ आवाज न उठाए, उसकी आवाज कुचलने की भावना से एजेंसियों को लोगों पर छोड़ा जाता है। खासतौर पर जबसे एक मजबूत ‘‘इंडिया’’ गठबंधन बना है। इस गठबंधन के अंतर्गत देश की 135 करोड़ आबादी समा रही है। देश को बचाने के लिए देश के कोने-कोने से बड़े-बड़े राजनीतिक दल और नेता साथ आए।

आम आदमी पार्टी से विशेष प्यार

सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बना है, इन एजेंसियों द्वारा की जा रही रेड, जांचें और समन की कार्रवाई लगातार बढ़ती जा रही है। कभी तमिलनाडु में डीएमके के मंत्री, कभी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस के मंत्री या नेताओं और कभी कांग्रेस के नेताओं पर रेड हो रही होती है तो कभी महाराष्ट्र में शिवसेना के नाताओं को पकड़ कर जेल में डाला जा रहा होता है। इन्हें आम आदमी पार्टी से विशेष प्यार है। राघव चड्ढा ने कहा कि जो बीजेपी में चला जाएगा वो ईनाम पाएगा और जो बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाएगा, उसके घर ईडी नाम का मेहमान आएगा। ये आज इस देश के लोकतंत्र की सच्चाई है।

AAP नेताओं को झूठे केसों में जेल में डाला

इन्होंने हमारे कई नेताओं को पकड़कर झूठे मुकदमे में जेल में डाल दिया है। देश में एक माहौल बनाया जा रहा है कि सिर्फ विपक्ष या इंडिया गठबंधन के नेताओं को पकड़ कर जेल में डालो। ये वही लोग करेंगे, जिन्हें इंडिया गठबंधन से डर लगता है। जेल में हमें ज्यादा से ज्यादा कुछ दिन या महीने रख लेंगे, फिर कोर्ट से छूट जाएंगे। लेकिन यह इनका डर और खौफ दिखाता है।

अमनतुल्लाह खान के आवास पर हुई ED की रेड

राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि इसी कड़ी में ओखला विधानसभा से ‘‘आप’’ विधायक अमनतुल्लाह खान के घर सुबह से ईडी की रेड चल रही है। इसी मामले में अमानतुल्लाह को 16 सितंबर 2022 में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को कोर्ट में चुनौती दी और 28 सितंबर 2022 को कोर्ट ने उनको जमानत दे दी।

राघव चड्ढा ने कहा कि अमानतुल्लाह खान को छोड़ते हुए कोर्ट ने एसीबी को फटकार लगाई थी और साफ-साफ कहा था कि इस मुकदमे में कोई जान नहीं है, गलत मुकदमा करके गिरफ्तारी की गई है। लेकिन बीजेपी द्वारा आज अमानातुल्लाह खान पर रेड करा कर इसलिए सजा दी, क्योंकि वो आम आदमी पार्टी के नेता हैं।

ये भी पढ़ें: ‘ईमानदार पर हो रही कार्रवाई, बेईमान PM मोदी के साथ’, पेशी के दौरान बोले संजय सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें