Advertisement

Shradha Murder Case: आफताब ने श्रद्धा के पिता से कहा ‘सॉरी अंकल’ मुझसे….

Share
Advertisement

आफताब (Aftab) और श्रद्धा के मामले में रोज एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है। आफताब ने जिस तरह से बेखौफ होकर इस सनसनीखेज मामले को अंजाम दिया है उससे हर कोई हैरान है। पहले अपनी ही प्रेमिका का गला दबाकर हत्या करना फिर उसके आरी से 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखना और बेफिक्र होकर उसी घर में कटी हुई लाश के साथ रहना आफताब के वहशीपन की कहानी को बखुबी दिखाता है।

Advertisement

पकड़े जाने पर पिता को कहा ‘सॉरी अंकल’

श्रद्धा के साथ क्या हुआ इसका पता शायद कभी नहीं चलता अगर पुलिस आफताब से सख्ती से पूछताछ नहीं करती। सबूतों और पुलिस की पूछताछ के बाद जब आफताब ने अपना जुर्म कबूला तो श्रद्धा कांड (Shradha Hatya Kand) की एक के बाद एक कलई खुलती चलती गई। वहीं इस पूछताछ के दौरान श्रद्धा के पिता भी वहीं मौजूद थे । आफताब ने श्रद्धा के पिता की तरफ देखते हुए कहा कि Sorry Uncle मुझसे गलती हो गई. मैंने आपकी बेटी को मार दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में ये भी कहा कि आफताब को अपने किए गए गुनाह का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है।

प्रेमिका के पैसे से ही खरीदा लाश रखने के लिए फ्रिज

आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरी, परफ्यूम और सारा जरूरी सामान भी श्रद्धा के पैसों से लिया। आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट से कई ट्रांसेक्शन किए जो कि पुलिस के लिए अहम सबूत के तौर पर साबित हुए। इन सबके बीच हैरान कर देने वाली बात ये है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद फ्रिज खरीदने के लिए भी श्रद्धा के खाते में मौजूद पैसे का इस्तेमाल डेबिट कार्ड स्वैप करके किया था.

वसई पुलिस के मुताबिक आफताब पूछताछ के दौरान लगातार उन्हें गुमराह करता रहा और आफताब ने पुलिस को ये भी कहा कि वह खुद पुलिस के साथ मिलकर श्रद्धा को ढूंढने की कोशिश करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *