Advertisement

‘कलर करके बालों को सफेद करते हैं PM मोदी’, इंडियन गेमर्स से बातचीत में खोले कई राज

PM Modi

PM Modi

Share
Advertisement

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में रुचि रखते हैं, उससे जुड़े लोगों से मिलना-जुलना उन्हें पसंद है। इसी का उदाहरण है कि कई प्रमुख गेमिंग क्रिएटर्स ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि उनका दृष्टिकोण देश में ‘गेमिंग में क्रांतिकारी बदलाव’ लाने वाला है। अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट जैसे क्रिएटर्स ने पीएम मोदी से मुलाकात कर ई-गेमिंग उद्योग के उदय पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ गेम्स में अपना हाथ भी आजमाया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, पूरा वीडियो 13 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे आएगा।

Advertisement

मैं कलर कर के बालों को सफेद करता हूं…

PM Modi: समाचार एजेंसी एएनआई ने पीएम मोदी और इन गेमर्स की भेंट से जुड़ा वीडियो शेयर किया गया। दो मिनट 37 सेकेंड्स की इस क्लिप में एक पल ऐसा भी नजर आया था जब वह मजाकिया लहजे में गेमर्स से कहते दिखे- मैं कलर कर के बालों को सफेद करता हूं।

पीएम से मिल गेमर्स उत्साहित

PM Modi: पीएम से मिलने के बाद ये गेमर्स खासा उत्साहित नजर आए। एक गेमर ने पीएम मोदी से कहा, “मेरा दिल धक-धक हो रहा है!” पीएम ने इस पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “होने दीजिए”। पायल धारे ने प्रधानमंत्री से भेंट के बाद अनुभव साझा करते हुए बताया- हमें ऐसा लगा ही नहीं हमारी उम्र में इतना बड़ा अंतर है। एक अन्य गेमर ने कहा, “पीएम सर से बात करने के बाद ऐसा लगता है कि हम किसी परिवार के सदस्य से बात कर रहे हैं।” 

बातचीत के दौरान गेमर्स ने यह भी बताया कि साल 2019 में गेमिंग सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी है। हमारी माइथोलॉजी से जुड़े कई गेम भी बने हैं और सरकार गेमर्स की क्रिएटिवटी को बढ़ावा दे रही है। इस पर पीएम ने पूछा, “अच्छा, सब कुछ मेरे आने (सत्ता में) के बाद ही हुआ है।” पीएम मोदी के गेमिंग एक्सपीरियंस पर एक गेमर ने एएनआई को बताया- नरेंद्र मोदी सर बहुत जल्दी गेम को कैच कर रहे थे। अगर मैं पापा को भी सिखा रहा होता तब उन्हें उसे समझने में थोड़ा टाइम लगता, वह पहले ट्राय में इतना बढ़िया नहीं खेल पाते।

ये भी पढ़ें: MI vs RCB: वानखेड़े मैदान पर महामुकाबला, विराट और रोहित पर सबकी निगाहें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें