Advertisement

MI vs RCB: वानखेड़े मैदान पर महामुकाबला, विराट और रोहित पर सबकी निगाहें

Rohit vs Virat

Rohit vs Virat

Share
Advertisement

MI vs RCB: IPL 2024 के 25वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) से होगा। इस मैच में भारतीय टीम के दो अहम खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित पर सबकी निगाहें रहने वाली है। क्योंकि दोनों की ही खिलाड़ी मौजूदा समय वर्ल्ड क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज हैं। दोनों का बल्ला मौजूदा समय जमकर आग उगल रहा है। विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप भी है, विराट सबसे ज्यादा रन बनाकर टॉप पर हैं। वहीं, इस महामुकाबले में लगातार कप्तानी के मामले में आलोचनाओं का सामना कर रहे हार्दिक पांड्या और फाफ डुप्लेसिस की भी कड़ी परीक्षा होगी। 

Advertisement

आरसीबी को बदलनी होगी रणनीति


MI vs RCB: कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन देखने को मिल रहे हैं। वह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 316 रन बनाए हैं। हालांकि आरसीबी की टीम के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है। सितारों से सजी यह लगातार निराश कर रही है। विराट कोहली जैसे बल्लेबाज टीम के लिए शतक लगाते हैं लेकिन जीत नहीं मिल पाती है। फाफ डुप्लेसिस अच्छी शुरुआत देने में विफल रहे हैं वहीं ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं बोल पा रहा है जबकि कैमरून ग्रीन खुल कर नहीं खेल पा रहे हैं। टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से टेस्ट नहीं हो पाया है जबकि बॉलिंग पूरी तरह से बेअसर रही है। यही कारण है कि मुंबई के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम बदली हुई रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती है और कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

MI का पलड़ा हमेशा रहा भारी

MI vs RCB: विराट कोहली की टीम बेंगलुरु पर हमेशा रोहित शर्मा की मुंबई भारी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 20 में जीत दर्ज की है। जबकि 14 में बेंगलुरु को जीत मिली है। मगर पिछले 5 मुकाबले देखें तो इसमें आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है, पिछले 5 मैचों में से आरसीबी ने 4 जीते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जे, जसप्रीत बुमराह

आरसीबीः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ले, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल 

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: MP के मंडला में होगी अमित शाह की रैली, इन वोटर्स को साधने की तैयारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें