Advertisement

Amrit Bharat Railway stations: ‘विकसित भारत’ युवाओं के सपने का भारत है: पीएम मोदी

PM addresses people during inauguration of Amrit Bharat Railway stations
Share
Advertisement

Amrit Bharat Railway stations: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (26 फरवरी) को देश की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 27 राज्यों में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने इस दौरान उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन किया।

Advertisement

Amrit Bharat Railway stations: ‘जिस स्केल पर काम हो रहा है वो सबको हैरान कर रहा है’

PM मोदी ने सौगात देने के बाद जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘आज रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। अभी तो इस सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरूआत जून से होने वाली है, अभी से जिस स्केल पर काम हो रहा है वह सबको हैरत में डालने वाला है।’ उन्होंने कुछ दिन पहले जम्मू से दी गई IIT और IIM की सौगात का भी जिक्र किया।  

‘विकसित भारत’ युवाओं के सपने का भारत- PM

पीएम हर बार की तरह इस संबोधन में भी युवाओं का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि ‘मोदी जब विकसित भारत की बात करता है तो इसके सूत्रधार और सबसे बड़े लाभार्थी देश के युवा ही हैं। आज की इन परियोजनाओं से देश के लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। ‘विकसित भारत’ युवाओं के सपने का भारत है इसलिए विकसित भारत कैसा होगा यह तय करने का हक उन्हीं को है।’

‘रेलवे को स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा’

पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘दशकों तक रेलवे को हमारे यहां की स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा। लेकिन अब भारतीय रेलवे देशवासियों की यात्रा में आसानी कर रही है। जिस रेलवे के हमेशा घाटे में रहने का रोना रोया जाता था, आज वह रेलवे परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है।’

‘अगर घोटाले होते रहे तो जमीन पर उसका असर नहीं दिखेगा’

PM मोदी ने 10 सालों में सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। उन्होंने कहा कि ‘नदी-नहर में पानी चाहे कितना भी हो अगर मेढ़ टूटी हो तो किसान के खेत तक बहुत कम पानी पहुंचेगा, इसी तरह बजट चाहे कितना भी हो, अगर घोटाले होते रहे तो जमीन पर उसका असर नहीं दिखेगा। बीते 10 वर्षों में हमने बड़े-बड़े घोटालों, सरकारी पैसे की लूट को बचाया है।’

ये भी पढ़ें- Assam Assembly: ‘जब तक जिंदा हूं, असम में बाल विवाह नहीं होने दूंगा’, असम सीएम हिमंता का बड़ा बयान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *