Advertisement

Noida: सांसद के कार्यक्रम में सामने आया भाजपा में दरार, दिग्गज नेताओं को नहीं मिला निमंत्रण

Share
Advertisement

नोएडा: उत्तर प्रदेश का शो विंडो जिला गौतमबुद्ध नगर को कहा जाता है। राजनीतिक रूप से यह लोकसभा क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां पर भाजपा के सांसद और विधायक है। यहां की महत्ता आप इसी से समझ सकते हैं कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सांसद केंद्र में मंत्री रहे है, वहीं यहां के तीनो विधायक भाजपा के है।

Advertisement

लेकिन लगता है नोएडा भाजपा के अंदर सब कुछ सही नहीं चल रहा है। शुक्रवार को सांसद खेल स्पर्धा की शुरुआत की गई लेकिन इसमें जिले के कई दिग्गज नेताओं को निमंत्रण ही नहीं दिया गया और कुछ आए भी नहीं। राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल (National Spokesperson Gopal Krishna Agarwal) को निमंत्रण नहीं जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh), सुरेंद्र सिंह नागर (Surendra Singh Nagar) आए ही नहीं।

शुक्रवार को नोएडा सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी। कार्यक्रम चार दिन तक होना है। शुक्रवार को पहला दिन था जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh), तेजपाल नागर (Tejpal Nagar) और सांसद, अधिकारी सब मौजूद थे लेकिन निमंत्रण के बाद भी जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh), राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर (Rajya Sabha MP Surendra Singh Nagar) कार्यक्रम में आए ही नहीं तो वहीं भाजपा नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल को निमंत्रण ही नहीं दिया गया जबकि वो नोएडा के ही रहने वाले हैं और कई बार सांसद महेश शर्मा (MP Mahesh Sharma) के साथ मंच साझा कर चुके हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग था। लोग कयास लगा रहे है कि जिला गौतमबुद्ध नगर भाजपा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

ये भी पढ़ें: असद चला रहा था शेर-ए-अतीक नाम से वॉट्सऐप ग्रुप, 200 लोग थे इसके सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें