Advertisement

Earth Day 2023: इन पांच तरीकों से सेलिब्रेट करें पृथ्वी दिवस और बनें जिम्मेदार नागरिक

Share
Advertisement

World Earth Day 2023 India: 22 अप्रैल यानी आज के दिन पृथ्वी दिवस पूरी दुनिया में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देने के लिए इस दिन दुनियाभर में लोग जागरुकता अभियान चलाते हैं और जिम्‍मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप अर्थ डे को स्‍पेशल किस तरह मना सकते हैं।

Advertisement

इस तरह बनाए पृथ्वी दिवस

  • अगर आप इस दिन को खास तरीके से मनाना चाहते हैं तो इसका सबसे बढि़या तरीका है कि आप अपने आसपास की जगहों, पब्लिक एरिया आदि को साफ सुथरा करने की जिम्‍मेदारी निभाएं। आप सुबह सुबह हाथ में ट्रैश बैग लेकर वॉक पर जाएं और जहां कहीं भी आपको प्‍लास्टिक की बोतलें, पैकेट या कुछ अन्‍य चीजें मिलें, उन्‍हें ट्रैश बैग में इकट्ठा करें और डस्‍टबिन में डालें।
  • अक्‍सर लोग बागवानी के लिए ऐसे पेड़ पौधे लगाना पसंद कर‍ते हैं जो दिखने में आकर्षक हैं और वे नैटिव प्‍लांट नहीं हैं। लेकिन हर साल अगर आप एक ऐसा पेड़ या पौधा अपने गार्डन में लगाएं जो देसी हों तो ये पर्यावरण, पक्षियों और कई आसपास के जानवरों के लिए अधिक फायदेमंद होंगे. इनसे गिरने वाले फूल और बीज की मदद से आसपास पेड़ पौधों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ेगी। इसलिए आज एक देसी पेड़ जरूर लगाएं।
  • छोटे छोटे कई प्‍लास्टिक बोतल, ग्‍लास या बैग की बजाय आप फैमिली पैक का इस्‍तेमाल करें। छोटे छोटे कई पैकेट जमीन को प्रदूषित करने का काम करेंगे और इनका रीसाइकिलिंग भी मुश्किल काम होता है। आप प्‍लास्टिक के गमले की बजाय मिट्टी के गमले खरीदें, ऐसा करने से पर्यावरण साफ सुथरा रहेगा।
  • अगर कहीं पानी बर्बाद होता दिखे तो आप उसे तुरंत ठीक कराएं। यही नहीं, आप यह भी खुद से प्रॉमिस कर सकते हैं कि ब्रश करते वक्‍त, गाड़ी धोते वक्‍त या नहाते वक्‍त पानी की बर्बादी को रोकेंगे। जहां तक हो सके पानी को सेव करने का प्रयास करेंगे।
  • गार्डेनिंग के दौरान कीट पतंग या मच्‍छरों को भगाने के लिए अगर आप कीटनाशक का इस्‍तेमाल करेंगे तो ये कई ऐसे जीव को भी मार देंगे जो पर्यावरण के लिए जरूरी होते हैं। बेहतर होगा कि आप नेचुरल कीटनाशक का इस्‍तेमाल करें। इससे जमीन पर उगने वाले पौधे भी हेल्‍दी रहेंगे। इसलिए अर्थ डे पर प्रण लें कि आप कीटनाशक का इस्‍तेमाल नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें: World Heritage Day 2023: विश्व विरासत दिवस का महत्व इतिहास क्या है? जानें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *