Advertisement

इस एक्सप्रेसवे से 18 मिनट में पहुंच सकेंगे न्यू नोएडा से फरीदाबाद, जानें रूट

Share
Advertisement

जल्द ही न्यू नोएडा और फरीदाबाद को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के माध्याम से जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट के खत्म होने के बाद, फरीदाबाद इंडस्ट्रियल सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चोला के बीच की यात्रा में कम समय लगेगा। आपको बता दें कि ये फरीदाबाद, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन को भी जोड़ेगा।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, यमुना प्राधिकरण ने चोला औद्योगिक क्षेत्र को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जोड़ने के काम में बुलंदशहर के 55 गांवों को शामिल किया है। ये एक्सप्रेसवे चोला रेलवे स्टेशन को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगा। साथ ही ये फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा। जिसका मतलब है कि ये चोला क्षेत्र से सीधा जुड़ा होगा।

रिपोर्ट्स की माने तो, निर्माण कर रही कंपनी को 2024 तक एक्सप्रेस-वे पूरा करने को कहा गया है। आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे की लंबाई 31 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट के खत्म होने का बाद,  यमुना सिटी के लोग 18 मिनट में फरीदाबाद पहुंच सकेंगे। ये 6 लेन की सड़क होगी। हालांकि, बाद में इसे आठ लेन तक बढ़ाया जाएगा। मिली जानकारी बताती है कि एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को इस काम के लिए 1660.50 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत बल्लभगढ़ से होगी। ये दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड से जुड़ जाएगा। इसका समापन नोएडा एयरपोर्ट पर होगा। यह चंदावली, सोतई, शाहपुरा, फफूदा, छायासा, हीरापुर, मोहना, बागपुर कलां और झुप्पा होते हुए गुजरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *