Advertisement

विजिलेंस विभाग के लोग अगर डराएं-धमकाएं, उनकी धमकी को रिकॉर्ड करो… शिक्षा मंत्री आतिशी का ऑर्डर

Share
Advertisement

Delhi Minister Atishi: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी मर्लेना का एक बड़ा दावा सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि विजिलेंस विभाग के कुछ अधिकारी दूसरे विभागों के अपने समकक्ष अधिकारियों को धमका रहे हैं। उन अधिकारियों की ओर से गैरकानूनी फरमान जारी करवाने की कोशिश की जा रही है।
आतिशी मर्लेना की ओर से कहा गया है कि अगर किसी अधिकारी को फोन पर इस तरह की कोई धमकी मिलती है तो उसको रिकॉर्ड कर लें। इसके लिए मंत्री ने अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि आतिशी मर्लेना शिक्षा मंत्री के साथ-साथ विजिलेंस विभाग और इसके अलावा सर्विस विभाग का जिम्मा संभाल रही हैं।

Advertisement


पकड़े जाने पर होगा एक्शन

आतिशी ने कहा कि उनको इस तरह की जानकारी मिल रही है कि विजिलेंस विभाग के कुछ अधिकारी दूसरे विभाग के अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। उनको डराकर या धमकाकर गैरकानूनी काम करने का दबाव डाला जा रहा है। जो बिल्कुल सही नहीं है।
जिसके बाद इस विषय पर उनकी ओर से फरमान जारी किया गया हैं कि अगर किसी अधिकारी को फोन या किसी अन्य माध्यम से कोई धमकी मिलती है तो इसे फौरन रिकॉर्ड कर ले ताकि उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अफसरों को तसल्ली देते हुए कहा कि किसी से घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। रिकॉर्डिंग के बाद संबंधित अफसर के खिलाफ अनुशासनपूर्वक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जारी किए दिशा निर्देश, पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *