Advertisement

ICC World Cup: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का दिशानिर्देश, बाहर निकलने से पहले जान लें

Share
Advertisement

Delhi Traffic Police Advisory Amid ICC World Cup: ICC विश्व कप, 2023 का एक मैच आज दिल्ली में होने जा रहा है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मुकाबले के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासिंयों के लिए दिशानिर्देश जारी की है। आज का मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है।

Advertisement

स्टेडियम के आस-पास प्रतिबंध

ऐसे मे आम लोगों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए स्टेडियम में और उसके आस-पास यातायात पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को आवाजाही बंद रहेगी। लोगों को कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। इन रास्तों पर दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा। इसलिए इन रास्तों पर जाने से बचें।

दिल्ली के वो रास्ते जो आज रहेंगे प्रभावित

  1. राजघाट से लेकर जवाहर लाल नेहरु मार्ग तक सड़क बाधित रहेगा।
  2. कमला मार्केट से राजघाट तक जाने वाले जवाहर लाल नेहरु मार्ग पर ट्रैफिक बंद रहेगी।
  3. तुर्कमान गेट से लेकर दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड पर आवागमन बंद रहेगी।
  4. बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक होते हुए दिल्ली गेट तक नहीं जा सकेंगे।

क्रिकेट स्टेडियम में आने के लिए अपनाएं यह रास्ता

  1. प्रवेश द्वार 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में और इन गेटों के लिए प्रवेश बहादुरशाह जफर मार्ग की तरफ से मिलेगी।
  2. प्रवेश द्वार 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 सड़क पर स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में और अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जवाहर लाल नेहरु मार्ग से अंदर जा सकेंगे।
  3. प्रवेश द्वार 16, 17 और 18 स्टेडियम के पश्चिमी तरफ से हैं और इन प्रवेश द्वार के लिए प्रवेश पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग से मिलेगी।

पार्किंग की भी व्यवस्था की गई

  1. स्टेडियम और उसके साथ वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल दिखाना अनिवार्य है। पार्किंग लेबल पर वाहन का नंबर लिखा होना चाहिए। स्टेडियम के पास वैध पार्किंग लेबल के बिना वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
  2. कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, आसफ अली रोड या बहादुरशाह जफर मार्ग (दिल्ली गेट पर “यू” मोड़ पर जाने अनुमति है) का इस्तेमाल करने की सलाह है। पार्किंग स्थल P-1, P-3 और P-4 में प्रवेश केवल बहादुरशाह जफर मार्ग (पेट्रोल पंप के पास) से होगी।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग पर GST लगाने के विरोध में केजरीवाल सरकार, आतिशी उठाएंगी टैक्स का मुद्दा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें