Advertisement

Greater Noida: IPS की पत्नी ने अपने रूतबे का किया इस्तेमाल, रोका मंदिर निर्माण का कार्य

Unitech Heights Society

Share
Advertisement

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की यूनिटेक हाइट्स सोसाइटी (Unitech Heights Society) में मंदिर का निर्माण कार्य रूकने से सोसायटी वालों में काफी आक्रोश है। सोसाइटी निवासियों के मुताबिक आईपीएस (IPS) की पत्नी अपने रुतबे का इस्तेमाल कर मंदिर का निर्माण नहीं होने दे रही

Advertisement

मंदिर निर्माण का काम रोका गया

ग्रेटर नोएडा की यूनिटेक हाइट्स सोसाइटी में बन रहे मंदिर के निर्माण का काम रोक दिया गया है। सोसाइटी की एनुअल जनरल मीटिंग में मंदिर के निर्माण के लिए सभी सोसाइटी निवासियों ने सहमति दी थी। सहमति मिलने के बाद ही मंदिर को बनवाने का काम शुरू किया गया था।

Unitech Heights Society

IPS की पत्नी ने रुकवाया मंदिर का निर्माण

मंदिर का काम शुरू होने के बाद सोसाइटी में रहने वाली आईपीएस की पत्नी ने पुलिस बुलाकर काम रुकवा दिया। जिसके चलते सोसाइटी के लोगों में काफी आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक जिले में बतौर कप्तान तैनात आईपीएस (IPS) की पत्नी अपने रुतबे के चलते निर्माण कार्य नहीं होने दे रही है।

IPS की पत्नी से परेशान निवासी

सोसाइटी निवासी और AOA के पूर्व अध्यक्ष यदुवीर सिंह के मुताबिक एनुअल जनरल मीटिंग (Annual General Meeting) में शिव मंदिर (Shiv Mandir) के निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ था। जिसके बाद नई समिति का गठन हुआ। फिर मंदिर के निर्माण का काम समिति को सौंप दिया गया था। जिसे आईपीएस की पत्नी ने पुलिस को बुलाकर रुकवा दिया। यदुवीर के मुताबिक आईपीएस की पत्नी को धार्मिक स्थलों से परेशानी है। इसलिए वह सोसाइटी में किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य नहीं होने देना चाहती।

नोएडा पुलिस ने दी जानकारी

नोएडा पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि अवैध निर्माण की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। सोसाइटी की ग्रीन बेल्ट (green belt) में एक निर्माण कार्य रुका हुआ था। मंदिर का निर्माण कार्य पहले से ही रोका गया था। पुलिस ने निर्माण का काम नहीं रोका है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari गैंग के सदस्य की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें