Advertisement

Delhi: LG ने सरकारी स्कूल के टीचर्स को फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

Share
Advertisement

नई दिल्‍ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्‍सेना (Lieutenant Governor of Delhi VK Saxena) ने दिल्ली के सरकारी स्कूल के टीचर्स (Delhi government school teachers) को फिनलैंड ट्रेनिंग (Finland training) के लिए भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही उपराज्‍यपाल ने ट्रेनिंग के लिए जाने वाले प्राइमरी इंचार्ज की संख्या भी 52 से बढ़ाकर 87 कर दी है। उपराज्यपाल के मुताबिक, 29 प्रशासनिक जोन हैं और हर जोन से 3 प्राइमरी इंचार्ज फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए जा सकेंगे। दिल्ली के सरकारी स्कूल के टीचर्स को फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए भेजने का मामला काफी समय से राज्‍य सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनाव का विषय बना हुआ था।

Advertisement

केजरीवाल सरकार (Delhi Government) ने जब पहले एलजी को यह प्रस्ताव भेजा था तो LG ने लागत लाभ का विश्‍लेषण कराने और देश में ही ट्रेनिंग के विकल्प तलाशने को कहा था।

इसके बाद केजरीवाल सरकार ने 20 जनवरी को उपराज्यपाल को फिर से इस मामले की फाइल भेजी थी। उपराज्यपाल ने अब जाकर इसे मंजूरी दी है।

बता दें कि शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोकने का मामला दिल्‍ली विधानसभा (Delhi Assembly) तक में उठ चुका है। इस मामले में जनवरी में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal) ने विधानसभा में उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि मेरे मास्‍टर ने मेरा होमवर्क ऐसे चेक नहीं किय। जैसे एलजी साहब करते हैं। मैं चुना हुआ मुख्‍यमंत्री हूं और दिल्‍ली के दो करोड़ लोगों ने मुझे चुनकर भेजा है, आप कौन हैं?

ये भी पढ़ें: अतीक अहमद के मकान पर प्रयागराज पुलिस ने की छापेमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *