Advertisement

गोवा को अमित पालेकर से अच्छा सीएम चेहरा नहीं मिल सकता: अरविंद केजरीवाल

Kejriwal in Goa
Share
Advertisement

नई दिल्ली/गोवा: आम आदमी पार्टी ने आज भंडारी समाज से आने वाले अमित पालेकर को गोवा में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया। ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने (Kejriwal in Goa) इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि गोवा बदलाव चाहता है। अभी तक गोवा के पास विकल्प नहीं था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी एक विकल्प है। हमने कहा था कि हम भंडारी समाज से सीएम चेहरा देंगे, तब कुछ लोगों ने हम पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया। लेकिन हम जाति की राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन पार्टियों ने जो आज तक जाति की राजनीति की थी, हम उसको खत्म कर रहे हैं।

Advertisement

गोवा बदलाव चाहता है, अभी तक गोवा के पास विकल्प नहीं था, लेकिन अब AAP एक विकल्प- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा में (Kejriwal in Goa) पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का औपचारिक ऐलान किया। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा के डोनापौला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा करते हुए कहा कि नई राजनीति के लिए आज का यह दिन गोवा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। गोवा के लोग मौजूदा पार्टियों और नेताओं से तंग आ गए हैं। उनके पास विकल्प ही नहीं है। कुछ नेता हैं, जो पूरी राजनीति के अंदर कब्जा किए हुए हैं। पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा। सत्ता में आते हैं, तो खूब पैसा कमाते हैं और फिर उस पैसे से दोबारा सत्ता में आते हैं। इसे बदलना है। गोवा बदलाव चाहता है।

इन पार्टियों ने आज तक भंडारी समाज के किसी चेहरे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया: गोवा में केजरीवाल

उन्होनें कहा कि ने कहा कि अमित पालेकर पढ़े लिखे हैं। इन्होंने समाज के लिए बहुत कुछ किया है। गोवा का बच्चा-बच्चा इनको जानता है। फिलहाल में इन्होंने कोरोना के वक्त बहुत योगदान दिया है और लोगों की बहुत सेवा की है। हर जाति और हर धर्म के लोगों की इन्होंने सेवा की है। गोवा की विरासत को बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान दांव पर लगा दी। अमित पालेकर एक नया चेहरा हैं और अभी तक इन्होंने कभी राजनीति नहीं की है। मुझे लगता है कि इससे अच्छा आज की तारीख में गोवा को सीएम चेहरा नहीं मिल सकता है। मैं उम्मीद करता हूं कि गोवा के लोग आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत देकर अमित पालेकर को सीएम बनाएंगे और हम सब लोग मिलकर एक नए गोवा का निर्माण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें