अरविंद केजरीवाल का ऐलान, गोवा में AAP के लिए CM पद का चेहरा होंगे अमित पालेकर
गोवा: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान कर दिया है कि गोवा के लिए आम आदमी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा अमित पालेकर (Amit Palekar) होंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा अमित पालेकर पेशे से वकील हैं और भंडारी समुदाय से आते हैं। Congress-BJP ने जातियों की राजनीति की है। भंडारी समाज से 60 साल तक इन पार्टियों ने अन्याय किया था। आज हम वो अन्याय दूर कर रहे हैं।
Congress-BJP ने जातियों की राजनीति की: अऱविंद केजरीवाल
गोवा विधानसभा चुनाव (GoaElections2022) के लिए AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर ने कहा मैं आपको भ्रष्टाचार मुक्त गोवा की गारंटी दे रहा हूं और हमें गोवा का खोया हुआ गौरव वापस मिलेगा, जिसका सपना सभी ने देखा था। मैं अपने कहे हर शब्द को रखूंगा। यह एक गारंटी है।
पंजाब में आप ने भगवंत मान को बनाया सीएम पद का चेहरा
आपको बता दें कि कल यानि मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए सीएम पद के चेहरे का ऐलान किया था। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सरदार भगवंत मान (Bhagvant Maan) को पंजाब (Punjab) में ‘आप’ (AAP) का मुख्यमंत्री चेहरा के तौर पर घोषित किया है।