Advertisement

प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के चारों आरोपी गिरफ्तार, दो दिन पहले की थी लाखों की लूट

Share
Advertisement

राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर को ध्वस्त कर देने वाली घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार (24 जून) को दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके से सामने आया। यहां सुबह को प्रगति मैदान के टनल में बेख़ौफ दो बाइकों पर सवार चार चोरों ने कैब रोककर एक शख्स से दो लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गए। ये पूरा वाक्या वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार (26 जून) रात को इस घटना से सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

घटना की वीडियो वायरल

यह पूरा मामला दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके का है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो बाइकों पर सवार चार चोर आते हैं और फिर बंदूक की नोंक पर एक कैब को रोकते हैं और उसमें बैठे शख्स से पैसो से भरा बैग छीनकर भाग जाते हैं। जिसमें करीब 1.5 से 2 लाख रुपये थे। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को धर दबोचा है।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने प्रगति मैदान सुरंग तथा उससे आगे जा रहे रास्ते पर लगे 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बदमाश लूट के बाद कौन से रास्ते पर गए थे।”

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) प्रणव तयाल के मुताबिक, घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 397 (हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ लूट या डकैती) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

सीएम ने किया ट्वीट

आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि एलजी को इस्तीफा देना चाहिए। सीएम केजरीवाल ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्वविटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा कि “एलजी को इस्तीफा देना चाहिए। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाएं जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके। अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाए।”

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: मुंबई की सड़कों पर एक शख़्स 7 बच्चों को लेकर स्कूटी चलाता आया नज़र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *