Advertisement

Festive Season: किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार है दिल्ली फायर सर्विस

Share
Advertisement

Festive Season: पूरे देशभर में दीपावली की तैयारी चरम पर है। लोग अपने घर-आंगन को सजा रहे हैं। रंगोली बना रहे हैं मिठाईयां और गिफ्ट बांटी जा रही है। बाजार दीपों, मोमबत्तियों और लाईटों से सज चुकी है। लेकिन वहीं लोगों की खुशियों में किसी तरह का खलल नहीं हो इसके लिए दिल्ली फायर सर्विस ने कमर कस ली है। किसी भी तरह की आगजनी और अनहोनी से निपटने के लिए फायर सर्विस के अधिकारी जुट चुके हैं।

Advertisement

Festive Season: कमर कस ली है दिल्ली फायर सर्विस

बता दें कि त्योहार को लेकर दीवाली पर दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम पूरी चरह अलर्ट मोड पर है। इसके लिए दिल्ली के सभी 66 फायर स्टेशनों के अलावा 92 स्थानों पर किसी भी आगजनी की घटना से निपटने के लिए फायर सर्विस की गाड़ियां तैनात करने का निर्देश दिए हैं। बता दें कि दिल्ली का वो इलाका जो ज्यादा रिस्क के अंतर्गत आता है उन स्थानों पर फायर सर्विस की तैयारी विशेष रूप से की गई है।

हाई रिस्क वाला इलाका

दिल्ली फायर सेवा के अनुसार हाई रिस्क की सूची में लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, 12 टूटी चौक, तिलक नगर, पेपर मार्केट गाजीपुर, यमुना विहार और राधा स्वामी सत्संग भाटी माइन्स, लालकुआं चौक लाहौरी गेट, घिटोरनी मेट्रो स्टेशन, अलीपुर पुलिस स्टेशन, रानी बाग मार्केट, डीटीसी डिपो कतरन मार्केट मंगोलपुरी, आजाद मार्केट चौक, जयपुर गोल्डन अस्पताल रोहिणी, गांधीनगर मार्केट, महिपालपुर चौक, संगम विहार, मुंडका मेट्रो स्टेशन, नांगलोई पुलिस स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन, सोनिया विहार, महरौली पुलिस स्टेशन, डेरा गांव छतरपुर तिबोली गार्डन जैसे स्थानों को चिन्हित किया गया है।

ये भी पढ़ें- Extramarital Affairs: तलाक लिए बिना व्यभिचार जीवन नहीं कहलाता है Live-In रिलेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें