Advertisement

Farmers Protest: धरने पर बैठे किसान 5 घंटे बाद एक्सप्रेस-वे से हटे

Farmers Protest Farmers sitting on strike moved away from expressway after 5 hours

Farmers Protest Farmers sitting on strike moved away from expressway after 5 hours

Share

Farmers Protest News:

Advertisement

धरने पर बैठे किसान 5 घंटे बाद किसान एक्सप्रेस-वे से हट गए हैं l हाइलेवल (Farmers Protest) कमेटी के गठन के आश्वन पर एक्सप्रेस से किसानों का धरना खत्म हुआ है l कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में किसानों की मांग का निस्तारण कराने का आश्वासन मिला है l किसान कमेटी की रिपोर्ट के बाद (Farmers Protest)आगे की रणनीति बनाएंगे और रात में 8 बजे कमीश्नर से मीटिंग है l

Advertisement

वहीं भारतीय किसान परिषद अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि हम रोड खाली कर के अपने-अपने धरने की जगह पहुंच रहे हैं. हम झूठे आश्वासन के साथ नहीं हैं, अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई (Farmers Protest) तो दिल्ली दूर नहीं है l कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में किसानों की मांग का निस्तारण कराने का आश्वासन मिला है l किसान कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे और रात में 8 बजे कमीश्नर से मीटिंग के लिए बुलाया है l

You May Also Like

दिल्ली जाने वाली सड़कों पर लगा भयंकर जाम

दरअसल, बीते कई दिनों किसानों से किसान नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Farmers Protest) विकास प्राधिकरण की ओर से अधिग्रहित जमीनों के बदले बढ़े हुए मुआवजे की मांग कर रहे थे, इसके अलावा वह भूखंड की भी मांग कर रहे हैं l इसको लेकर किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच करने का आह्वान किया था l गुरुवार (8 फरवरी) को किसानों और ग्रामीणों के दिल्ली की तरफ मार्च करने को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई और दिल्ली से लगी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी l जिससे इस रूट पर भयंकर जाम लग गया l

भारतीय किसान परिषद ने इस कार्यलय पर लगाया शिविर

इस प्रदर्शन में किसान नेता राकेश टिकैत भी दोपहर को ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शनकारियों के ग्रुप में शामिल हुए l उनका संगठन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के सदस्य स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं l नोएडा में प्रदर्शनकारियों का अगुवाई भारतीय किसान परिषद कर रही है, भारतीय किसान परिषद कार्यकर्ताओं ने दिसंबर 2023 से स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर शिविर लगा रखा है l

यह भी पढ़ें-http://Uttarakhand News: हल्द्वानी में बवाल के बाद कर्फ्यू, सीएम धामी का निर्देश- उपद्रवियों के खिलाफ UAPA के तहत हो एक्शन

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *