Advertisement

Education News: छात्रों को तनाव से दूर करने के लिए केंद्र का मास्टर प्लान

Share
Advertisement

Education News: शिक्षा क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे प्रतियोगिता की वजह से विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य तलाशने वाले छात्रों को आगे बढ़ने के लिए बहुत कोशिश करना पड़ता हैं। विशेष रूप से इंजीनियरिंग और मेडिकल में एडमिशन के लिए बढ़ रहे प्रतियोगिता के बीच छात्रों की ओर से कई ऐसे कदम उठा लिए जाते हैं, जिससे समाज और देश को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। हाल ही प्रतिस्पर्धा की वजह से छात्रों की ओर से की जा रही आत्महत्याओं की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार समेत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से तरह-तरह के कदम उठाए गए है।

Advertisement

Education News: वेलनेस टीम दूर करेगा छात्रों का तनाव

केद्रीय क्षिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों को जरूरी कदम उठाने के लिए एक दिशा-निर्देश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार, राज्यों को भेजी दिशानेर्देश के तहत स्कूलों को वेलनेस टीम गठित करनी होगी। इस टीम में वाइस प्रिंसिपल, हेडमास्टर्स, शिक्षक, छात्र, वार्डन, अभिभावक और काउंसलर शामिल होंगे। इस टीम में शामिल लोग स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के बातचीत के जरिए उनके व्यवहार को समझने की कोशिश करेगा। इसके साथ ही किसी स्थिति में बच्चों के भीतर आने वाले किसी भी तरह के असमान्य बदलाव नोटिस किए जाने पर टीम की तरफ जरूरी कदम उठाना अनिवार्य होगा।

छात्रों के लक्षणों को समझना है जरूरी

शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश में यह भी कहा गया है कि गठित की गई टीम के सदस्यों को छात्रों के भीतर के उन लक्षणों को समझना जरूरी है। जिससे छात्रों के मन में चल रहे नकारात्म विचारों को समझा जा सके। यदि छात्र अपने परिवार और परिचित से कहता है कि “मेरी इस दिक्कत का कोई समाधान नहीं कर सकता, मैं बिल्कुल बेकार हूं, मैं मानसिक और शारीरिक रूप से थक गया हूं, मैं हर समय उदास महसूस करता हूं, अब कुछ भी ठीक नहीं होगा” जैसे वाक्यों का प्रयोग करता है तो उस छात्र से समय रहते बातचीत करना जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें- Delhi: टाइप- 7 बंगले में अभी बने रहेंगे सांसद राघव चड्ढा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें