Advertisement

रामलीला के दौरान हुआ हादसा, मंच की लाइट गिरने से चार लोग घायल

रामलीला के दौरान हुआ हादसा, मंच की लाइट गिरने से चार लोग घायल

रामलीला के दौरान हुआ हादसा, मंच की लाइट गिरने से चार लोग घायल

Share
Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में दूर्गा पूजा (Durga Puja 2023) को लेकर सांस्कृतिक उत्सवों का दौर जोर पकड़ता जा रहा है। दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी रामलीला का कार्यक्रम चल रहा है, लेकिन एक कार्यक्रम के दौरान एक पार्क में ढांचा गिरने से 11 वर्षीय बच्चे सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए। बच्चे को घायल होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को एक अधिकारी ने कहा कि रामलीला कार्यक्रम के दौरान गिरा ढांचा रोशनी के लिए बनाया गया था।

Advertisement

लाल किले के पार्क में हुआ हादसा

दिल्ली पुलिस का कहना है कि घटना बीती रात 10 बजे 40 मिनट की है। उसी दौरान घटना के समय बारिश हुई। वहीं लाल किले के 15 अगस्त पार्क में नव श्री धार्मिक रामलीला समिति ने रामलीला कार्यक्रम चलाया। 15 अगस्त को पार्क में प्रकाश देने वाली एक संरचना अचानक गिर गई। मंच की लाइट गिरने से कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गयी। 11 वर्षीय एक बच्चे को इस हादसे में गंभीर चोटें आईं और मैदान पर खड़ी एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।

11 वर्षीय एक बच्चा हुआ घायल

नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं और वे स्वयं घटनास्थल से चले गए। डीसीपी ने बताया कि पहली सूचना रिपोर्ट कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज कर ली गई है और अभी जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस ने दुर्गा पूजा के दौरान कार्यक्रमों को आयोजित करने वालों से आवश्यक सतर्कता बरतने की अपील की थी, जिससे रामलीला मंचन और दुर्गा पूजन के दौरान भारी भीड़ होने पर कोई दुर्घटना न हो।

ये भी पढ़ें – Delhi: टाइप- 7 बंगले में अभी बने रहेंगे सांसद राघव चड्ढा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें