Advertisement

दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में आज K. Kavitha से पूछताछ करेगी ईडी

Share
Advertisement

दिल्ली के शराब नीति घोटाले के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी बड़ा एक्शन लेने वाली है। आज के. कविता ईडी के सामने पेश होंगी। बता दें कि के. कविता को जांच एजेंसी कई बार समन भेज चुकी है लेकिन आखिरकार आज कई समन के बाद के. कविता ईडी के सामने पेश होंगी। ईडी ने इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर 7 दिन की रिमांड पर ले लिया है। अब इसी मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव की बेटी के. कविता से ईडी पूछताछ करेगी।

Advertisement

ईडी करेगी पूछताछ

भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के. कविता पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। कविता पर भी दिल्ली की शराब नीति में घोटाला करने का आरोप है। इसको लेकर आज ईडी उनसे सवाल जवाब करेगी। कविता से शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व सहयोगी अरुण पिल्लई के सामने बिठा कर पूछताछ की जा सकती है। अरुण पिल्लई का 6 दिन की रिमांड 13 मार्च को खत्म हो रही है।

कविता पर क्या है आरोप

ईडी का आरोप है कि के. कविता और मनीष सिसोदिया दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे और दोनों ने मिलकर दिल्ली की शराब नीति से दक्षिण के कंपनियों को फायदा पहुंचाया था। ईडी ने अपनी रिमांड की कॉपी में कई बार सिसोदिया और कविता की सांठ गांठ का जिक्र किया है। ईडी ने अपनी रिमांड की कॉपी के 34 वें पेज पर के कविता का जिक्र किया है। इतना ही नहीं ईडी की रिमांड कॉपी में अरविंद केजरीवाल का भी नाम है।

पूछताछ से पहले कविता का शक्ति प्रदर्शन

पूछताछ से एक दिन पहले के. कविता ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला आरक्षण बिल को लेकर भूख हड़ताल की थी। इसको लेकर 18 अन्य दलों ने कविता को समर्थन दिया है। इससे पहले कविता ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि यह बिल 2010 से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है और मोदी सरकार के पास 2024 से पहले इसे संसद में पारित कराने का ऐतिहासिक अवसर है। यह भूख हड़ताल उनके एनजीओ भारत जागृति द्वारा आयोजित की जा रही है। उन्होंने इसमें शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित भी किया था।

ये भी पढ़ें: AAP vs BJP: “केजरीवाल का दिमाग खराब…” प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *